scriptKia Seltos EV भारत से पहले चीन में होगी लॉन्च, देती है 400 किलोमीटर का माइलेज | Kia Seltosn Electric Variant will give 400km in One Charge | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Kia Seltos EV भारत से पहले चीन में होगी लॉन्च, देती है 400 किलोमीटर का माइलेज

Kia Seltos EV को भारत में लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक हुंडई कोना की तरह ही Kia Seltos ईवी मैं भी 64 के डब्ल्यू एच का बैटरी पैक दिया जा सकता है

Apr 11, 2020 / 10:55 am

Vineet Singh

Kia Seltos EV Launching in India

Kia Seltos EV Launching in India

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Kia मोटर्स जल्दी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia Seltos EV को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि अब भारत से पहले इसे चीन में लांच किया जाएगा।

Kia Seltos को मिले जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए कंपनी ने इस सब कॉन्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार उतारने का मन बनाया है। आपको बता दें कि कई मौकों पर Kia Seltos Electric को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

उम्मीद बताई जा रही है कि कंपनी इसी साल Kia Seltos EV को भारत में लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक हुंडई कोना की तरह ही Kia Seltos ईवी मैं भी 64 के डब्ल्यू एच का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो 204 एचपी की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही अगर सिंगल चार्जिंग में रेंज की बात करें तो यह सब कॉन्पैक्ट एसयूवी 400 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच की जाएगी।

आम आदमी के हिसाब से यह काफी बड़ी रेंज है जो ना सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण को रोकती है बल्कि आपकी जेब से बोझ भी कम करती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Kia Seltos EV भारत से पहले चीन में होगी लॉन्च, देती है 400 किलोमीटर का माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो