बिक्री में अव्वल इस कार की असलियत आई सामने, क्रैश टेस्ट में मिले मात्र 3 स्टार
क्रैश टेस्ट में इस कार को अडल्ट प्रोटेक्शन में 85 पर्सेंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 83 पर्सेंट, रोड यूजर प्रोटेक्शन में 61 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स के लिए 70 पर्सेंट स्कोर मिला है।
भारतीय मॉडल से अलग है ऑस्ट्रेलियन मॉडल- ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेल्टॉस ( Kia Seltos) भारतीय मॉडल से अलग है। भारत और ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेल्टॉस के इंजन भी अलग-अलग हैं। इसके अलावा फीचर्स के मामले में भी ये दोनों कारें बेहद अलग हैं। भारतीय मार्केट में मौजूद kia seltos में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, टायरप्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं
दीवानों की तरह लोग खरीद रहे हैं kia seltos, अक्टूबर में बिकी 12800 यूनिट
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारतीय बाजार में मिलने वाली सेल्टॉस एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन (दो पेट्रोल और एक डीजल) में आती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में इसे 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है।