scriptलग्जरी नहीं सेफ्टी की भी गारंटी है Kia Seltos, क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार | Kia Seltos got 5 stars in ANCAP crash test | Patrika News
कार रिव्‍यूज

लग्जरी नहीं सेफ्टी की भी गारंटी है Kia Seltos, क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार

सेल्टॉस ग्लोबल मार्केट में बेची जाती है और क्रैश टेस्ट में इसके ऑस्ट्रेलियन वर्जन को शामिल किया गया था।

Dec 30, 2019 / 05:28 pm

Pragati Bajpai

kia seltos

kia seltos

नई दिल्ली: इस साल लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस ( Kia Seltos ) को कस्टमर्स की तरफ से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। लगातार इस कार की बिक्री बढ़ रही है और ये इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि फिलहाल ऑटो सेक्टर में बिक्री लगातार घट रही है। सितंबर में लॉन्च हुई इस कार को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। अब इस पॉप्युलर एसयूवी को ऑस्ट्रेलेसियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेल्टॉस ग्लोबल मार्केट में बेची जाती है और क्रैश टेस्ट में इसके ऑस्ट्रेलियन वर्जन को शामिल किया गया था। यह मॉडल ऑस्टेलिया और न्यूजीलैंड में अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था।

बिक्री में अव्वल इस कार की असलियत आई सामने, क्रैश टेस्ट में मिले मात्र 3 स्टार

क्रैश टेस्ट में इस कार को अडल्ट प्रोटेक्शन में 85 पर्सेंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 83 पर्सेंट, रोड यूजर प्रोटेक्शन में 61 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स के लिए 70 पर्सेंट स्कोर मिला है।

भारतीय मॉडल से अलग है ऑस्ट्रेलियन मॉडल- ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेल्टॉस ( Kia Seltos) भारतीय मॉडल से अलग है। भारत और ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेल्टॉस के इंजन भी अलग-अलग हैं। इसके अलावा फीचर्स के मामले में भी ये दोनों कारें बेहद अलग हैं। भारतीय मार्केट में मौजूद kia seltos में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, टायरप्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं

दीवानों की तरह लोग खरीद रहे हैं kia seltos, अक्टूबर में बिकी 12800 यूनिट

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारतीय बाजार में मिलने वाली सेल्टॉस एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन (दो पेट्रोल और एक डीजल) में आती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में इसे 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / लग्जरी नहीं सेफ्टी की भी गारंटी है Kia Seltos, क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार

ट्रेंडिंग वीडियो