Bajaj Chetak और Ather 450 में जानें कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें कंपैरिजन
कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को QYi कोडनाम दिया है और ये कार hyundai Venue से इंस्पायर्ड है । किआ ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि किआ की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कुछ हद तक ह्यूंदै वेन्यू जैसी शेप में होगी। आपको बता दें कि कि किआ और हुंडई पहले भी एक-दूसरे के प्लेटफॉर्म पर कारें बनाते रहे हैं।
इंजन- हालांकि अभी इस कार के टेक्निकल स्पेसीफिकेशन के बारे में नहीं पता चला है लेकिन खबरों की मानें तो किआ की इस छोटी एसयूवी में 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन होंगे, जिनमें 83 PS पावर वाला 1.2-लीटर और 125 PS पावर वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। डीजल इंजन सेल्टॉस में दिया गया 1.5-लीटर वाला होगा, जो इसमें सेल्टॉस के मुकाबले कम पावर जेनरेट करेगा।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई इलेक्ट्रिक Mahindra KUV100, सामने आईं ये खूबियां
कीमत और कंप्टीशन-
किआ की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। वहीं मार्केट कंप्टीशन की बात करें तो इस अपकमिंग कार को मार्केट में पहले से मौजूद मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से टक्कर लेनी होगी।