मंदी के बीच Kia का बड़ा ऐलान, अब दो शिफ्ट में बनेंगी कार
सूत्रो की मानें तो अब इस कार का इंट्रोडक्ट्री पीरियड खत्म हो रहा है इसी वजह से कंपनी इसकी कीमत बढ़ाना चाह रही है। दरअसल किआ मोटर्स ये कदम यानि कीमत पहले ही बढ़ाने वाली थी लेकिन पहले इस फैसले से कार की बिक्री पर असर पड़ सकता था यही वजह है कि कंपनी ने इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया था।
seltos की सफलता के बाद kia Motors का ऐलान , इन 2 नई कारों को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी
कंपनी ने ने कीमत बढ़ाने की जानकारी के साथ ही डीलरों को यह भी हिदायत दी है कि जिस वेरिएंट का वेटिंग पीरियड कम है, उसकी बिक्री को बढ़ावा दे।दरअसल कंपनी ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी कीमत बढ़ने से पहले कर देना चाहती है ।