लुक्स और डिजाइन- किआ की इस एसयूवी का लुक बेहद स्पोर्टी है । कार के टीजर में कार के सामने के हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल लगाया गया है, इसके दोनों किनारों पर हेडलैंप लगाया गया है तथा बोनट पर क्रीज दिए गए है। साइड से देखने पर हिस्से में इसमें लगे अलॉय व्हील्स बेहद खास लगते हैं। इसके अलावा इस कार में रूफरेल भी लगाया गया है। इसके पीछे हिस्से में दोनों किनारों पर टेललैंप दिए गए है तथा यह दोनों जुड़े हुए है।
Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision in, स्केच के बाद सामने आई नई जानकारी
लॉन्चिंग- कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 2020 तक लॉन्च कर सकती है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है । इसके प्रोडक्शन वर्जन की अधिक जानकारी कंपनी जल्द ही साझा कर सकती है। किआ सेल्टोस ( kia seltos ) की तरह ये कार भी फीचर्स के मामले में बेहद आधुनिक होने की उम्मीद की जा रही है।
इन कारों से होगी टक्कर- इस कार की लॉन्चिंग के बाद Hyundai Venue और Maruti Suzuki vitara brezza से होगी ।