नए अवतार में तहलका मचाएगी Maruti Vitara Brezza, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हुंडई वेन्यू ( Hyundai Venue ) के क्रैश टेस्ट में जिस मॉडल का टेस्ट किया गया था, उसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ था।इस कार में आगे डुअल एयरबैग, साइड चेस्ट प्रोटेक्शन एयरबैग, साइट हेड प्रोटेक्शन एयरबैग, आगे और पीछे लगाए गए थे। इस कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक मिलते हैं, इसके साथ ही लेन सपोर्ट सिस्टम, लेन कीप असिस्ट (एलकेए), लेन डिपार्चर वॉर्निंग (एलडीडब्ल्यू) और लेन कीपिंग (ईएलके) सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।
इस टेस्ट में पाया गया कि डम्मी चालक और आगे बैठे यात्री की छाती और पैरों को पर्याप्त सुरक्षा मिली है। इसके अलावा ड्राइवर और आगे बैठे यात्री के अन्य अंगों को भी अच्छी सुरक्षा मिली है।
42000 लोगों ने खरीदी hyundai Venue, बुकिंग भी हुई 75000 के पार
इन कारों से है मुकाबला- हुंडई वेन्यू की टक्कर बाजार में मौजूद मारूति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है। हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किये क्रैश टेस्ट में मारूति ब्रेजा ( Maruti Brezza ) को 4 और टाटा नेक्सन ( Tata Nexon ) को 5 स्टार मिले थे।