क्या काम करेगा फास्ट टैग-
फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे। इसके लिए कार की विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) लगा होता है। टोल प्लाजा के पास आते ही टोल पर लगा सेंसर गाड़ी के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आ जाता है और आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रूके अपना प्लाजा टैक्स चुका देते हैं।
कैसे खरीदें Fasttag-
गाड़ियों के फास्टैग लेने के लिए सरकार ने कई आधिकारिक जगह सुनिश्चित की है जहां आपको अपनी गाड़ी के लिए आसानी से फास्टैग मिल जाएगा। बस उसके लिए आपकी गाड़ी से जुड़े कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
कार चलाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 1 दिसंबर से जरूरी होगा ये स्टीकर, Aadhar की तरह करेगा काम
जरूरी डॉक्यूमेंट्स-
फास्ट टैग खरीदने के लिए आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी मालिक की फोटो, गाड़ी मालिक का पहचान पत्र ( आईडी प्रूफ ) चाहिए।
यहां से खरीदें Fasttag-
फास्टैग आपको एसबीआई ( SBI ), एचडीएफसी ( HDFC ), आईसीआईसीआई ( ICICI ) समेत कई बैंक में मिल जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा पर, पेटीएम ( Paytm ), अमेजन ( Amazon )के साथ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर फास्टैग मिल जाएगा।
डिस्काउंट के बाद FASTag पर मिलने वाले इन फायदों को जान खुश हो जाएंगे आप
5 साल तक वैलिड होगा ये फास्टटैग-
फास्टैग की वैलिडिटी सिर्फ 5 साल के लिए होगी उसके बाद आपको फिर आपको एक नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा।