क्या काम करेगा फास्ट टैग-
फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे। इसके लिए कार की विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) लगा होता है। टोल प्लाजा के पास आते ही टोल पर लगा सेंसर गाड़ी के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आ जाता है और आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रूके अपना प्लाजा टैक्स चुका देते हैं।
Seltos की सफलता के बाद Kia Motors का ऐलान , इन 2 नई कारों को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी
5 साल तक वैलिड होगा ये फास्टटैग- आपकी गाड़ी में लगा ये फास्टैग, आपके प्रीपेड खाते के एक्टिवेट होते ही अपना काम शुरू कर देगा। इसके अलावा जब आपके फास्टैग अकांउट में पैसे खत्म हो जायेंगे, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। फास्टैग की वैलिडिटी सिर्फ 5 साल के लिए होगी उसके बाद आपको फिर आपको एक नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा।