scriptइलेक्ट्रिक कार मालिकों को टोल प्लाजा पर मिलेगा ये खास फायदा, होगी लाखों की बचत | electric vehicle owner can get 50 percent relief in toll tax | Patrika News
कार रिव्‍यूज

इलेक्ट्रिक कार मालिकों को टोल प्लाजा पर मिलेगा ये खास फायदा, होगी लाखों की बचत

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को टोल टैक्स में मिलेगी ये खास रियायत. इन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार उठा रही है ये कदम
 

Oct 11, 2019 / 04:58 pm

Pragati Bajpai

toll.jpg

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं बना चुकी है इसके अलावा टैक्स में भी छूट दी जा रही है। अब इलेक्ट्रिक कार मालिकों को सरकार एक और फायदा देने जा रही है। दरअसल सरकार का प्लान है कि टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल राशि में कुछ छूट दी जाए।

Mpv कारों में Maruti Ertiga का जलवा बरकरार, सितंबर में बिकीं 6 हजार से ज्यादा कारें

आधा देना पड़ेगा टोल-

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई पॉलिसी पर काम कर रहा है। जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल फीस में 50 फीसदी की छूट दी जा सकती है। यानि कंवेशनल कार मालिकों की अपेक्षा इलेक्ट्रिक कार मालिकों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली यह छूट पॉलिसी के लागू होने के बाद पहले पांच साल के लिए ही होगी।

सिर्फ 90 लोगों को मिलेगी jawa की ये खास बाइक, लकी ड्रा से निकाला जाएगा नाम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रस्तावित टोल पॉलिसी का ड्राफ्ट विचार-विमर्श के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा है, जिसके जल्द ही गडकरी की अनमुति मिलने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि NHAI ने इस पॉलिसी में और भी कई बदलाव किए हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट देना प्रमुख है।

NHAI को होगा नुकसान- हालांकि NHAI ने टोल शुल्क में इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट देने का सुझाव दिया है, लेकिन इन रियायतों से NHAI को नुकसान भी उठाना पड़ेगा।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / इलेक्ट्रिक कार मालिकों को टोल प्लाजा पर मिलेगा ये खास फायदा, होगी लाखों की बचत

ट्रेंडिंग वीडियो