Mpv कारों में Maruti Ertiga का जलवा बरकरार, सितंबर में बिकीं 6 हजार से ज्यादा कारें
डैटसन गो व गो+ के लुक में वैसे तो कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ऑटोमेटिक वैरिएंट की पहचान के लिए पीछे सीवीटी का बैज जोड़ा गया है।
इंजन- इन दोनो ही कारों में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 77.5 बीएचपी का पॉवर व 104 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
मात्र 10 दिन में 8000 बुकिंग के साथ Mg Hector ने फिर बनाया रिकॉर्ड
डैटसन ने गो व गो+ ऑटोमेटिक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। डैटसन गो व गो+ ऑटोमेटिक की डिलीवरी जल्द ही देश भर में शुरू की जायेगी। ऑटोमेटिक गियरबॉक्स कंपनी ने निसान माइक्रा से लिया है। इसके अलावा देश भर में 1 अक्टूबर 2019 से लागू हुए नए क्रैश टेस्ट मानकों के अनुकूल बनाया गया है ।
बिना डाउनपेमेंट के घर लाएं लाखों की Royal Enfield bullet, EMI भी बेहद कम
इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के लिए स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फीचर जोड़ा गया है। इसके साथ ही दोनों मॉडल साइड क्रैश व पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन मानक के अनुरूप है।