इंजन
बैटमैन की इस धाकड़ कार में 5.7 लीटर का GM इंजन लगाया गया है जो 500 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। ये कार महज 5.6 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। जब ये कार अपनी फुल स्पीड में होती है तो इसका अगला सस्पेंशन आगे की तरफ से उठ जाता है। वहीं इसके पिछले टायर्स सड़क पर चिपक कर चलते हैं जिससे ये कार स्टेबल बनी रहती है। इस कार में दो इंजन दिए गए हैं। इस कार की टॉप स्पीड 160 mph (257 kmh) है।
फेस्टिव सीजन में इन कारों पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, बस कुछ दिनों का मौक़ा
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लम्बाई 15 feet (4.57 m), चौड़ाई 9 फुट और 4 इंच (2.84 m) है। अगर बात करें इस कार के भार की तो ये 2.5 टन है। इस कार में 44 इंच की ऊंचाई वाले सुपर स्वैम्पर टायर लगे हुए हैं जो टाइटेनियम एक्सेल से जुड़े होते हैं।
आपको बता दें कि ये एक बेहतरीन और बेहद ही मजबूत कार है जिसे बैट म्यूजियम में रखा गया है। ये कार आज भी सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ जाती है जिसे देखना एक रोमांचक अनुभव होता है।