script70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर से हर गाड़ी के लिए होगा अनिवार्य | 70 lakh Fasttag issued by NHAI | Patrika News
कार रिव्‍यूज

70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर से हर गाड़ी के लिए होगा अनिवार्य

21 नवंबर से 1 दिसंबर 2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुफ्त में फास्टैग देने का ऐलान किया है।

Nov 28, 2019 / 03:05 pm

Pragati Bajpai

fastag

fastag

नई दिल्ली: 1 दिसंबर से टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए गाड़ियों पर FastTag होना जरूरी होगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) काफी वक्त से लोगों को इस बारे में जागरूक कर रहा है। और अभी हाल ही में सरकार की तरफ से गाड़ियों को मुफ्त में फास्टैग देने की बात कही गई है। इस ऐलान के बाद गाड़ियों में फास्टैग लगवाने में काफी तेजी देखी गई है। NHAI की मानें तो अब तक 70 लाख फास्टैग जारी किए गए हैं। वहीं सिर्फ 26 नवंबर को 1,35,583 फास्टैग वितरित किया गया है, जो कि इस महीने का सर्वाधिक वितरण रहा।

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, एक दिसंबर तक फ्री में मिलेगा Fasttag

21 नवंबर से फ्री में मिल रहा है Fasttag-

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार ने 21 नवंबर से 1 दिसंबर 2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुफ्त में फास्टैग देने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद फास्टैग लेने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। फिलहाल देश के 560 से अधिक टोल प्लाजा में फास्टैग आधारित भुगतान लिया जा रहा है और हर रोज कुछ नए टोल प्लाजा को इसमें जोड़ने का काम किया जा रहा है।

हर दिन होता है करोड़ों का ट्रांजेक्शन-

हर रोज फास्टैग के माध्यम से 19.5 करोड़ रुपये का टोल भुगतान किया जा रहा है। जबकि 11.2 लाख ट्रांसैक्शन हर रोज किए जा रहे हैं।

कार चलाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 1 दिसंबर से जरूरी होगा ये स्टीकर, Aadhar की तरह करेगा काम

फास्टैग एक डिजिटल स्टीकर है जिसे गाड़ियों के शीशे पर चिपकाया जाता है। यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस सिस्टम को अनिवार्य बना रही है। यानि अब जब गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरेंगी तब फास्टैग से जुड़े बैंक खाता या प्रीपेड अकाउंट से अपने आप ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाएगा।

टोल के नजदीक रहने वालों को मिलेगी छूट-

टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल में छूट दी जाएगी। यह राशि उनके फास्टैग खाते में कैशबैक के रूप में आ जाएगी।

1 लाख रूपए तक का हो सकता है रीचार्ज-

फास्टैग खाते में 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 70 लाख गाड़ियों में लग चुके हैं फास्टैग, 1 दिसंबर से हर गाड़ी के लिए होगा अनिवार्य

ट्रेंडिंग वीडियो