scriptभारत में हैचबैक के मुकाबले क्यों ज्यादा पसंद की जाती हैं SUV कारें | why suv cars more demand than hatchback in india | Patrika News
कार

भारत में हैचबैक के मुकाबले क्यों ज्यादा पसंद की जाती हैं SUV कारें

भारत में एसयूवी को हैचबैक कारों से ज्यादा पसंद किया जाता है। आज हम ये जानेंगे कि भारत में हैचबैक से ज्यादा एसयूवी को पसंद क्यों किया जाता है।

Nov 25, 2018 / 01:39 pm

Sajan Chauhan

SUV

भारत में हैचबैक के मुकाबले क्यों ज्यादा पसंद की जाती हैं SUV कारें

आज के समय में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत तेजी के साथ ग्रो कर रही है और देश-दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें लॉन्च करती रहती हैं। वैसे तो भारतीय सड़कों पर हर तरह की कारें दौड़ती हुई नजर आती हैं, लेकिन भारत में एसयूवी को हैचबैक कारों से ज्यादा पसंद किया जाता है। आज हम ये जानेंगे कि भारत में हैचबैक से ज्यादा एसयूवी को पसंद क्यों किया जाता है।

भारत को गांवों का देश भी कहा जाता है तो जाहिर सी बात है यहां पर ग्रामीण इलाकों की भरमार आज भी है। ग्रामीण इलाकों में किसी भी एसयूवी को चलाना हैचबैक कार को चलाने के मुकाबले में आसान होता है। एसयूवी ज्यादा पावरफुल होती हैं इसलिए सभी तरह के रास्तों पर आसानी से चलती हैं। ग्रामीण इलाकों में रास्ते खराब होते हैं, ऊबड़ खाबड़ होते हैं और कच्चे होते हैं तो ऐसे में हैचबैक कार को चलने में दिक्कत आती है और रास्ते में आने वाले छोटे पत्थर को हैचबैक के लिए रुकावट ही बन जाते हैं। वहीं अगर आप एसयूवी चलाते हैं तो ये ऊबड़ खाबड़ रास्तों से आसानी से गुजर जाती है और पत्थरों के ऊपर भी आसानी से गुजर जाती है।

शहरी इलाकों में हैचबैक कारों को पसंद किया जाता है, लेकिन अब युवाओं के बीच अब एसयूवी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ने लगा है। एसयूवी में चलना हैचबैक कारों से चलने के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होता है। जब भी नेताओं का काफिला गुजरता है तो उसमें अधिकतर एसयूवी ही नजर आती हैं। भारत में लोग नेताओं से बहुत जल्दी प्रभावित होते हैं और उनको फॉलो करते हैं तो ऐसे में एसयूवी का क्रेज बढ़ना जाहिर सी बात है।

ईंधन भी है एक वजह…
ज्यादातर एसयूवी डीजल ईंधन द्वारा चलती हैं तो ये किफायती साबित होती हैं। एसयूवी में ज्यादा यात्रियों को बैठाने की क्षमता और स्पेस होता है तो ये भी एक वजह है कि एसयूवी की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है और इसका क्रेज भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है।

Hindi News / Automobile / Car / भारत में हैचबैक के मुकाबले क्यों ज्यादा पसंद की जाती हैं SUV कारें

ट्रेंडिंग वीडियो