सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।
1. बजट का रखें ध्यान
सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले बजट का ध्यान रखना चाहिए। कभी भी ओवरबजट नहीं जाना चाहिए।
2. टेस्ट ड्राइव
सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले हमेशा उसकी टेस्ट ड्राइव लेकर उसे चेक कर लेना चाहिए।
बिना चार्ज किए महीनों तक चल सकने वाली Aptera की सोलर इलेक्ट्रिक कार हो सकती है इस साल लॉन्च, मिलेगी 643 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज
3. मैकेनिक से करवाएं चेक सामान्य तौर पर लोग जब सेकंड हैंड कार खरीदते हैं, तो सिर्फ टेस्ट ड्राइव लेकर ही इसकी कंडीशन का फैसला ले लेते हैं। पर यह सही नहीं है। टेस्ट ड्राइव लेने से कार की सही कंडीशन नहीं पता चलती। सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले हमेशा एक मैकेनिक से इसे चेक करवा लेना चाहिए। मैकेनिक उस सेकंड हैंड कार की वास्तविक कंडीशन के बारे में सही जानकारी दे सकता है। इससे सही सेकंड हैंड कार चुनने में आपको मदद मिलेगी और आपके रुपये भी बर्बाद नहीं होंगे।
4. कार की हिस्ट्री कर लें चेक
सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री ज़रूर चेक कर लेनी चाहिए। कई बार वो सेकंड हैंड कार किसी आपराधिक गतिविधि का हिस्सा हो सकती है। ऐसे में उसे खरीदने के बाद आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। इसके साथ ही सेकंड हैंड कार में पहले आई दिक्कतें और एक्सीडेंट (अगर हुआ है) की हिस्ट्री भी चेक कर लेनी चाहिए।
5. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
सेकंड हैंड कार खरीदते समय डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी करना ज़रूरी है।