आइए नज़र डालते है वॉक्सवैगन की किस कार को इस महीने किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Volkswagen Polo Trendline – इस कार को इस महीने 6.02 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
Volkswagen Polo Comfortline MPI – इस कार को इस महीने 7.24 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
Volkswagen Polo Comfortline TSI – इस कार को इस महीने 7.74 लाख रुपये (MT)/8.76 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
Volkswagen Polo GT – इस कार को इस महीने 10.15 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
Volkswagen Polo Highline Plus – इस कार को इस महीने 8.77 लाख रुपये (MT)/9.99 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – इस नई इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले दिखी भारत में झलक, Tata Nexon EV को देगी टक्कर और देगी 480km ड्राइविंग रेंज
Volkswagen Vento Comfortline – इस कार को इस महीने 9.29 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
Volkswagen Vento Highline – इस कार को इस महीने 9.99 लाख रुपये (MT)/11.29 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
Volkswagen Vento Highline Plus – इस कार को इस महीने 11.49 लाख रुपये (MT)/12.69 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।
Volkswagen Taigun – इस कार के MY2021 एडिशन पर इस महीने 50,000 रुपये तक के बेनिफिट्स उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें – Maruti Suzuki और Toyota ने मिलाया हाथ, Creta को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च करेंगी नई मिड-साइज़ SUV गाड़ियां