इस वजह से लोग पसंद करते हैं TATA की ये सस्ती कार, कारण जानकर आप भी खरीदेंगे
5 रंगों में मिलेगी ये कार- Volkswagen Ameo ब्लू, सिल्वर, कैंडी व्हाइट, टॉफी ब्राउन और कार्बन स्टील कलर्स में मिलेगी।
यह कॉम्पैक्ट सेडान 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-डीजल इंजन में आती है। पेट्रोल इंजन 76 PS का पावर और डीजल इंजन 110 PS का पावर जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसके सभी स्टैंडर्ड वेरियंट में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस मिलेगा है। कार में क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्टैटिक कॉर्निंग लाइट्स और डायनैमिक टचस्क्रीन मल्टीमीडिया म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स के डायरेक्टर स्टीफन नैप का कहना है कि ‘Ameo कॉर्पोरेट एडिशन से हम अपने ग्राहकों को ग्लोबल लेवल की सेफ्टी और क्वॉलिटी का अनुभव देंगे।’
माइलेज की बात करें कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट की माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Bajaj का कस्टमर्स को तोहफा, एंट्री लेवल सेगमेंट में इस साल लॉन्च करेगी ये धांसू बाइक