श्रद्धा का लग्ज़री कार कलेक्शन
आइए नज़र डालते हैं श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन (Luxury Car Collection) पर।
Audi Q7
श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 (Audi Q7) शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 335 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।
फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, एंटी थेफ्ट अलार्म, मल्टीपल एयरबैग्स, 360 कैमरा, रियर व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
शुरुआती कीमत: 84.70 लाख रुपये।
Maruti Suzuki Wagon R को कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, कंपनी की तरफ से मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट
BMW 7 Series
श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ (BMW 7 Series) भी शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 375 bhp पावर और 540 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।
फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, वैनिटी मिरर, सीट लंबर सपोर्ट, फाइंड माय कार लोकेशन, वॉइस कंट्रोल, 3 ड्राइविंग मोड्स, 7 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, EBD और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
शुरुआती कीमत: 1.70 करोड़ रुपये।
Mercedes Benz ML 250 CDI
श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन में मर्सिडीज़ बेंज एमएल 250 सीडीआई (Mercedes-Benz ML 250 CDI) भी शामिल है। हालांकि इस कार का प्रोडक्शन अब बंद हो चुका हैI इस लग्ज़री कार में 2.2 लीटर ट्विन डीज़ल इंजन मिलता था। इससे कार को 203.2 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 7G ट्रॉनिक गियरबॉक्स भी मिलता था।
फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, मल्टीपल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
शुरुआती कीमत: 55.55 लाख रुपये। (डिस्कन्टिन्यूड)