scriptTu Jhoothi Main Makkaar की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को है लग्ज़री कार का शौक, देखें उनका कलेक्शन | Tu Jhoothi Main Makkaar star Shraddha Kapoor's luxury car collection | Patrika News
कार

Tu Jhoothi Main Makkaar की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को है लग्ज़री कार का शौक, देखें उनका कलेक्शन

Shraddha Kapoor’s Luxury Car Collection: तू झूठी मैं मक्कार फिल्म अब देश में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को रिलीज़ हुए अभी एक दिन ही हुआ है और फिल्म ने बेहतरीन बिज़नेस शुरू कर दिया है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर अहम भूमिका में है। बहुत से लोगों को शायद ही पता होगा कि श्रद्धा को लग्ज़री कार का शौक है।

Mar 09, 2023 / 03:41 pm

Tanay Mishra

shraddha_kapoor_with_her_luxury_car_1.jpg

Shraddha Kapoor with her luxury car

इस बुद्धवार बॉक्स ऑफिस पर तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) फिल्म रिलीज़ हो गई है। रिलीज़ के एक दिन में ही इस फिल्म ने अच्छी ओपनिंग लेकर यह दिखा दिया है कि तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस फिल्म में अहम भूमिका में है। इस फिल्म में श्रद्धा की एक्टिंग को लोग पसंद भी कर रहे हैं। श्रद्धा के एक्टिंग के शौक के बारे में तो सभी जानते हैं, पर उनके एक शौक के बारे में कम ही लोग जानते हैं। यह शौक है लग्ज़री कार का। आपने सही पढ़ा, श्रद्धा को लग्ज़री गाड़ियों का भी शौक है और उनके पास इनका कलेक्शन भी है।

श्रद्धा का लग्ज़री कार कलेक्शन

आइए नज़र डालते हैं श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन (Luxury Car Collection) पर।

Audi Q7

audi_q7.jpg


श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 (Audi Q7) शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 335 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, एंटी थेफ्ट अलार्म, मल्टीपल एयरबैग्स, 360 कैमरा, रियर व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 84.70 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki Wagon R को कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, कंपनी की तरफ से मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट


BMW 7 Series

bmw_7_series.jpg


श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ (BMW 7 Series) भी शामिल है। इस लग्ज़री कार में 3.0 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इससे कार को 375 bhp पावर और 540 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।

फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, वैनिटी मिरर, सीट लंबर सपोर्ट, फाइंड माय कार लोकेशन, वॉइस कंट्रोल, 3 ड्राइविंग मोड्स, 7 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, EBD और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 1.70 करोड़ रुपये।

Mercedes Benz ML 250 CDI

mercedes_benz_ml_250_cdi.jpg


श्रद्धा के लग्ज़री कार कलेक्शन में मर्सिडीज़ बेंज एमएल 250 सीडीआई (Mercedes-Benz ML 250 CDI) भी शामिल है। हालांकि इस कार का प्रोडक्शन अब बंद हो चुका हैI इस लग्ज़री कार में 2.2 लीटर ट्विन डीज़ल इंजन मिलता था। इससे कार को 203.2 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 7G ट्रॉनिक गियरबॉक्स भी मिलता था।

फीचर्स की बात करें, तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, नैविगेशन सिस्टम, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, मल्टीपल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 55.55 लाख रुपये। (डिस्कन्टिन्यूड)

यह भी पढ़ें

हुमा कुरैशी ने खरीदी 1 करोड़ की कार, जानिए नाम और क्या है स्पेशल

Hindi News / Automobile / Car / Tu Jhoothi Main Makkaar की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को है लग्ज़री कार का शौक, देखें उनका कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो