scriptकार चलाते समय लोग अक्सर करते हैं ये गलतियां, होता है भारी नुुकसान | traffic rules you need to know for safe driving | Patrika News
कार

कार चलाते समय लोग अक्सर करते हैं ये गलतियां, होता है भारी नुुकसान

कभी कभी कम रोशनी वाले इलाके से गुजरते हुए आप अपनी हेड लाइट को तेज कर देते हैं जो कि घातक साबित होता है।

Nov 28, 2018 / 03:03 pm

Pragati Bajpai

car

कार चलाते समय लोग अक्सर करते हैं ये गलतियां, होता है भारी नुुकसान

नई दिल्ली: हमारे देश में कार और मोटरसाइकिल चलाने का शौक तो सभी रखते हैं लेकिन सड़क पर नियमों का ध्यान रखना किसी को पसंद नहीं होता। लेकिन कई बारगी कुछ लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से पैसों का ही नहीं बल्कि कई बार जान का भी नुकसान होता है। यही कारण है कि देश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

अगले साल से महंगा हो जाएगा कार और दूसरे वाहन खरीदना, जानें इसके पीछे की वजह

कुछ लोगों को इस बारे में अभी तक भी पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि नियमों का पालन कैसे किया जाए। अपनी कई गलतफहमियों की वजह से लोग कई बार सर्तक रहते हुए भी दुर्घटना से नहीं बच पाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ बातें जिनके बारे में आप गलत सोचते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / कार चलाते समय लोग अक्सर करते हैं ये गलतियां, होता है भारी नुुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो