scriptToyota की सेल्स में हुआ 75% का ज़बरदस्त इजाफा, पिछले महीने भारत में बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ.. | Toyota sold 12,835 cars in India in January 2023 with 175% growth in sales | Patrika News
कार

Toyota की सेल्स में हुआ 75% का ज़बरदस्त इजाफा, पिछले महीने भारत में बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ..

Toyota Sales In January 2023: साल के पहले महीने जनवरी के खत्म होते ही इस महीने में भारत में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई गई है। इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा ने पिछले महीने देश में बेहतरीन सेल्स दर्ज की और वो भी ज़बरदस्त इजाफे के साथ।

Feb 03, 2023 / 03:31 pm

Tanay Mishra

toyota_cars_in_india.jpg

Toyota Cars In india

2023 को शुरू हुए के महीना बीत चुका है। जनवरी के खत्म होने और फरवरी के शुरू होने के साथ ही पिछले महीने की कार सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने साल शुरू होने से पहले ही यह बताया था कि 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक बड़ा साल होने वाला है। जनवरी 2023 में बिकी कार की सेल्स रिपोर्ट पर गौर फ़रमाया जाएं, तो यह सच भी लगता है। जापान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टोयोटा (Toyota) ने भारत में शानदार सेल्स करते हुए कमाल कर दिखाया है।

बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ..

जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट के सामने आते ही टोयोटा के पिछले महीने देश में सेल्स की स्थिति भी सामने आ गई है और यह स्थिति काफी अच्छी रही है। टोयोटा मोटर इंडिया/टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Motor India / Toyota Kirloskar Motor) ने साल के पहले महीने में बेहतरीन सेल्स की। कंपनी ने देश में 12,835 गाड़ियाँ बेची। जनवरी 2023 मोटर इंडिया इस बेहतरीन सेल्स में Toyota Fortuner, Toyota Innova Crysta, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Toyota Glanza, Toyota Velfire, Toyota Innova Hycross और Toyota Camry जैसी गाड़ियों का खास योगदान रहा।

toyota_cars.jpg


यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki Fronx हुई देश में हिट, लॉन्च होने से पहले ही 5,500 से ज़्यादा लोगों ने किया बुक

सेल्स में हुई ज़बरदस्त ग्रोथ


टोयोटा इंडिया ने साल के पहले महीने यानि की जनवरी 2023 में देश में 12,835 गाड़ियाँ तो बेची ही, साथ ही सेल्स में ज़बरदस्त ग्रोथ (बढोत्तरी) भी दर्ज की। कंपनी ने जनवरी 2022 में देश में 7,328 गाड़ियाँ बेची थी। ऐसे में जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने 5,507 गाड़ियाँ ज़्यादा बेची। इस सेल्स के साथ टोयोटा इंडिया को ईयर टू ईयर बेसिस पर सेल्स में 75% की ज़बरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।

कुछ दिन पहले ही शुरू की इनोवा क्रिस्टा के न्यू जनरेशन मॉडल की बुकिंग

शुरू कंपनी ने इसकी इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कुछ समय पहले ही इसके न्यू जनरेशन वैरिएंट की देश में बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर टोयोटा इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट या कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप्स पर बुक किया जा सकता है। कंपनी इस शानदार एमपीवी को जल्द ही देश में लॉन्च करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें

कार और बाइक के एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सर्विसिंग के दौरान ध्यान रखें इन बातों को, नहीं होगी परेशानी

Hindi News / Automobile / Car / Toyota की सेल्स में हुआ 75% का ज़बरदस्त इजाफा, पिछले महीने भारत में बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ..

ट्रेंडिंग वीडियो