कैसे हो सकता है नुकसान?
आप सोच रहे होंगे कि टोयोटा को नुकसान किस तरह से हो सकता है? कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल उनके निर्धारित प्रोडक्शन से कम प्रोडक्शन होगा। रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा ने अपने ग्लोबल प्रोडक्शन टारगेट को पिछले वित्तीय वर्ष में घटाकर मई 2021 में 9.3 मिलियन से फरवरी 2022 में 8.5 मिलियन कर दिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की उस साल अक्टूबर में 7,50,000 यूनिट्स और नवंबर में 8,00,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन का अनुमान है। यह कंपनी के औसत 9,00,000 यूनिट्स मासिक से काफी कम है।
Ola पर उठे सवालों का दिया कंपनी के संस्थापक ने जवाब, जानिए क्या कहा
क्या है प्रोडक्शन में इस नुकसान का कारण?कंपनी ने प्रोडक्शन में होने वाले इस नुकसान का कारण भी जाहिर किया। और यह कारण सुनकर हैरानी भी नहीं होनी चाहिए। इसका कारण है सेमीकंडक्टर चिप्स की ग्लोबल कमी। कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप्स के प्रोडक्शन में ग्लोबली कमी देखने को मिली थी, जिससे दुनियाभर का ऑटोमोबाइल मार्केट प्रभावित हुआ। हालांकि धीरे-धीरे कंपनियाँ इससे संभल रही हैं, लेकिन फिर भी इसका कुछ हद तक असर अभी भी देखने को मिल रहा है।
कितना हो सकता है नुकसान?
हालांकि टोयोटा ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें कितना नुकसान हो सकता है, पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस वित्तीय वर्ष के पहले 5 महीनों (अप्रैल-अगस्त) में कंपनी को जितने प्रोडक्शन की उम्मीद थी, उसमें 6.7% की कमी दर्ज की गई है।
कब होगा नया प्रोडक्शन लक्ष्य तय?
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब प्रोडक्शन आउटलुक स्पष्ट हो जाएगा, तब कंपनी इसके लिए नया लक्ष्य निर्धारित करेगी।