script23km की माइलेज के साथ नई Toyota Innova Zenix से उठा पर्दा, डिजाइन देखकर फॉर्च्यूनर जायेंगे भूल | Toyota Innova Hycross unveiled in Indonesia with advanced features | Patrika News
कार

23km की माइलेज के साथ नई Toyota Innova Zenix से उठा पर्दा, डिजाइन देखकर फॉर्च्यूनर जायेंगे भूल

Toyota ने इंडोनेशिया में अपनी नई Innova Zenix MPV से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि इस गाड़ी का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने की 25 तारीख को इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है। इतना ही नही इसकी बुकिंग 25 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग।

Nov 21, 2022 / 03:48 pm

Bani Kalra

toyota.jpg

Toyota Innova Zenix: जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota ने इंडोनेशिया में अपनी नई Innova Zenix MPV से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि इस गाड़ी का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने की 25 तारीख को इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है। इतना ही नही इसकी बुकिंग 25 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग, और अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में इसकी कीमत का खुलासा होगा। Toyota Innova Hycross के लिए बुकिंग राशि 50,000 रुपये तय की गई है। नया मॉडल मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से हल्का होगा लेकिन इसमें ज्यादा स्पेस भी होगा ।

इंजन और पावर

नई Toyota Innova Zenix में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 175bhp की पावर और Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 23kmpl का माइलेज दे सकती है और ऐसा कंपनी का दावा है। यानी ऐसे में यह अपने सेगमेंट की सबसे अधिक माइलेज वाली गाड़ी बन गई है।


संभावित कीमत

जैसा की शरुआत में हमने आपको बताया कि 2023 Toyota Innova Hycross की कीमतों की घोषणा जनवरी में Delhi Auto Expo 2023 में की जायेगी। इस नए मॉडल को मौजूदा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा। माना रजा है कि नई Hycross की कीमत करीब 22 लाख से 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Citroen ला रही है नई सस्ती 7 सीटर MPV, Maruti Ertiga से लेकर Kia Carens को देगी कड़ी टक्कर

 

खास फीचर्स

नई Innova Hycross को FWD (फ्रंट-वील ड्राइव) TNGA मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। इनोवा क्रिस्टा की तुलना में, नई MPV में अधिक केबिन स्पेस होगा और यह बेहतर क्वालिटी के साथ आएगी। साथ ही नई Toyota Innova MPV को बड़े पैनोरमिक सनरूफ और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ पेश किया जाएगा।

 

Hindi News / Automobile / Car / 23km की माइलेज के साथ नई Toyota Innova Zenix से उठा पर्दा, डिजाइन देखकर फॉर्च्यूनर जायेंगे भूल

ट्रेंडिंग वीडियो