scriptलोगों को पसंद आ रही है Toyota Glanza, जून में बिकीं इतनी कारें | Toyota Glanza is high in demand, know the detail sale | Patrika News
कार

लोगों को पसंद आ रही है Toyota Glanza, जून में बिकीं इतनी कारें

टोयोटा ग्लैंजा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, मारुति और टोयोटा की साझेदारी में बनी ये कार मंदी के बावजूद अच्छी बिक्री रही है।

Jul 13, 2019 / 11:57 am

Pragati Bajpai

glanza

लोगों को पसंद आ रही है Toyota Glanza, जून में बिकीं इतनी कारें

नई दिल्ली: टोयोटा ग्लैंजा ( Toyota Glanza ) का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, भारत में इसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। कंपनी ने मारुति बलेनो को रिबैजिंग करके भारत में उतारा है तथा इसकी कीमत 7.22 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है। इसकी बिक्री भी पिछले महीने अच्छी रही थी।

टोयोटा ग्लैंजा को दो वैरिएंट में में पेश किया गया है तथा दोनों ही वैरिएंट की कीमत मारुति बलेनो के समान वैरिएंट से कम है। इस वजह से इस कार को भरत में अच्छी शुरुआत मिली है। ग्लैंजा की बिक्री मई 2019 में 2142 यूनिट रही थी। हालांकि जून 2019 में टोयोटा ग्लैंजा की केवल 1919 यूनिट बिकीं है।

टोयोटा ग्लैंजा को G व V दो ट्रिम उपलब्ध कराया गया है तथा यह मैनुअल व CVT वैरिएंट का विकल्प दिया गया है। इसके G मैन्युअल वैरिएंट की सबसे अधिक बिक्री हो रही है तथा इसका कारण कम वेटिंग पीरियड को बताया जा रहा है।

एथनॉल से चलेगी TVS की नई बाइक, कीमत मात्र 1.20 लाख रुपए

इंजन-

टोयोटा ग्लैंजा को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है जिसमें 2 विकल्प दिया गया है। इसके G ट्रिम में 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन लगाया गया है जो 89 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

वहीं टोयोटा ग्लैंजा के V ट्रिम में 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 82 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 7 स्टेप CVT गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

Hindi News / Automobile / Car / लोगों को पसंद आ रही है Toyota Glanza, जून में बिकीं इतनी कारें

ट्रेंडिंग वीडियो