scriptदेश में जल्द लॉन्च होगी Toyota की नई 7-सीटर कार, होगी किफायती और मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स | Toyota Avanza 7-seater New Generation car to launch soon in India | Patrika News
नई दिल्ली

देश में जल्द लॉन्च होगी Toyota की नई 7-सीटर कार, होगी किफायती और मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

टोयोटा जल्द ही देश में अपनी नई 7-सीटर MPV लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्लीOct 31, 2022 / 06:40 pm

Tanay Mishra

toyota_avanza_1.jpg

Toyota Avanza New Generation

भारत में ही नहीं, दुनियाभर में बड़े परिवारों के लिए 7-सीटर MPV (Multi-Purpose Vehicle) सबसे बेहतर ऑप्शन होती हैं। ज़्यादा सीटिंग स्पेस के साथ ज़्यादा स्टोरेज स्पेस उपलब्ध होने की वजह से ये बड़ी गाड़ियाँ बड़े परिवारों को लुभाती हैं। भारत में ऐसी गाड़ियों की उपयुक्तता ज़्यादा होती है। इसी को देखते हुए जापान की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टोयोटा (Toyota) जल्द ही भारत में ऐसी ही एक नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नई 7-सीटर कार का नाम Toyota Avanza New Generation है। कंपनी इसका पुराना मॉडल 11 साल पहले देश में लॉन्च कर चुकी है। अब इसे एक नए अंदाज़ में अगले साल तक देश में पेश किया जाएगा।


होगी किफायती

हालांकि अब तक इस न्यू जनरेशन 7-सीटर की भारत में कीमत से जुड़ी किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक किफायती कार होगी। इसकी प्राइस रेंज 6 लाख रुपये तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें

घर बैठे बेचे अपनी पुरानी कार और वो भी सही कीमत में, जानिए आसान तरीका

डिज़ाइन और फीचर्स


टोयोटा आवांज़ा न्यू जनरेशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इसमें पहले से बेहतर केबिन स्पेस, लंबा व्हीलबेस, नया फ्रंट लुक, स्लिम LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स देखने को मिल सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस नई 7-सीटर कार में अवांजा में 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर पार्किंग कैमरा, यूएसबी चार्जिंग, ADAS, क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, मल्टीपल एयरबैग्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

toyota_avanza_mpv.jpg


इंजन

रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा आवांज़ा न्यू जनरेशन को 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

Volvo की शानदार इलेक्ट्रिक कार होगी इस दिन देश में पेश, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और 418km ड्राइविंग रेंज

Hindi News / New Delhi / देश में जल्द लॉन्च होगी Toyota की नई 7-सीटर कार, होगी किफायती और मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो