आइए एक नज़र डालते है दिसंबर 2021 में भारतीय मार्केट में सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान गाड़ियों पर।
1. Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुज़ुकी डिज़ायर दिसंबर 2021 में भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 10,633 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने डिज़ायर की कुल 13,868 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 3,235 यूनिट्स कम बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 23.33% की गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें – Hyundai Mobis ने पेश किए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट, जानिए इनमें क्या है खास
2. Honda City
होंडा सिटी दिसंबर 2021 में भारत में दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 3,743 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने होंडा सिटी की कुल 2,717 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 1,026 यूनिट्स ज़्यादा बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 37.76% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
3. Honda Amaze
होंडा अमेज़ दिसंबर 2021 में भारत में तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 3,659 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने अमेज़ की कुल 4,385 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 726 यूनिट्स कम बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 16.56% की गिरावट देखने को मिली।
4. Tata Tigor
टाटा टिगोर दिसंबर 2021 में भारत में चौथी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 1,994 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने टिगोर की कुल 1,822 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 172 यूनिट्स ज़्यादा बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 9.44% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
5. Hyundai Aura
हुंडई ऑरा दिसंबर 2021 में भारत में पांचवीं सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 1,715 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने ऑरा की कुल यूनिट्स की 3,113 बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में यूनिट्स 1,398 कम बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 44.91% की गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें – Citroen की इस किफायती एसयूवी की भारत में दिखी झलक, जानिए कब होगी लॉन्च