scriptइन Sedan गाड़ियों ने साल के आखिरी महीने में सबसे ज़्यादा बिक्री के साथ मचाई धूम | Top 5 best selling sedan cars in India in December 2021 | Patrika News
कार

इन Sedan गाड़ियों ने साल के आखिरी महीने में सबसे ज़्यादा बिक्री के साथ मचाई धूम

Top 5 Best Selling Sedan Cars In December 2021: बिक्री के मामले में इन सेडान गाड़ियों ने साल के आखिरी महीने में भारतीय मार्केट में धूम मचाई हैं। आइए जानते हैं पिछले महीने की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान गाड़ियों के बारे में।

Jan 10, 2022 / 10:52 am

Tanay Mishra

maruti-suzuki-dzire.jpg

Top 5 best selling sedan cars in December 2021

सेडान गाड़ियां भारत के एक बड़े वर्ग की पसंद हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में देश में एसयूवी गाड़ियों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। साथ ही हमेशा की तरह हैचबैक गाड़ियों का देश में जलवा अभी भी बरकरार है और यह पहले से ज़्यादा बढ़ चुका है। इससे सेडान गाड़ियों की मार्केट डिमांड में पहले के मुकाबले कुछ कमी देखने को मिली है। हालांकि अगर साल के आखिरी महीने यानि की दिसंबर 2021 की बिक्री की बात करें, तो कुछ सेडान गाड़ियों ने ज़रूर धूम मचाई है। पर 2020 के मुकाबले बिक्री कम हुई है।


आइए एक नज़र डालते है दिसंबर 2021 में भारतीय मार्केट में सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान गाड़ियों पर।

1. Maruti Suzuki Dzire

maruti-dzire.jpg


मारुति सुज़ुकी डिज़ायर दिसंबर 2021 में भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 10,633 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने डिज़ायर की कुल 13,868 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 3,235 यूनिट्स कम बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 23.33% की गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें – Hyundai Mobis ने पेश किए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट, जानिए इनमें क्या है खास

2. Honda City

honda_city.jpeg


होंडा सिटी दिसंबर 2021 में भारत में दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 3,743 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने होंडा सिटी की कुल 2,717 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 1,026 यूनिट्स ज़्यादा बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 37.76% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

3. Honda Amaze

honda_amaze.jpg


होंडा अमेज़ दिसंबर 2021 में भारत में तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 3,659 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने अमेज़ की कुल 4,385 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 726 यूनिट्स कम बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 16.56% की गिरावट देखने को मिली।

4. Tata Tigor

tigor.jpg


टाटा टिगोर दिसंबर 2021 में भारत में चौथी सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 1,994 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने टिगोर की कुल 1,822 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 172 यूनिट्स ज़्यादा बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 9.44% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

5. Hyundai Aura

hyundai_aura.jpg


हुंडई ऑरा दिसंबर 2021 में भारत में पांचवीं सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। पिछले महीने इस सेडान कार की कुल 1,715 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि अगर दिसंबर 2020 से तुलना करें, तो इस महीने ऑरा की कुल यूनिट्स की 3,113 बिक्री हुई थी। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में यूनिट्स 1,398 कम बेची। इससे कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 44.91% की गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें – Citroen की इस किफायती एसयूवी की भारत में दिखी झलक, जानिए कब होगी लॉन्च

Hindi News / Automobile / Car / इन Sedan गाड़ियों ने साल के आखिरी महीने में सबसे ज़्यादा बिक्री के साथ मचाई धूम

ट्रेंडिंग वीडियो