जमकर बिकी ये तीन कारें
मार्च 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने पिछले महीने वैगनआर की 24,634 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि मार्च 2021 में कंपनी ने वैगनआर की 18,757 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं मारुति डिजायर और बलेनो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज रही। बता दें, मार्च 2022 में मारुति ने डिजायर की 18,623 यूनिट सेल की और बलेनो की 14,520 यूनिट की ब्रिकी दर्ज की। ब्रिकी के ये आंकड़ें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है, कि मारुति ने टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर कब्जा किया है।
Maruti WagonR
2022 मारुति सुजुकी वैगन को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये तय की गई है। यह कार चार वैरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है। वहीं इसमें कंपनी दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर इंजन और 1.2-लीटर इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इस कार का 1.0-लीटर नेक्स्ट-जेन K-Series इंजन CNG विकल्पों में भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो वैगनआर सीएनजी पर 34kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Dzire
मारुति डिजायर बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज रही। खास बात यह रही कि इस कार को कंंपनी ने पहली बार बाजार में सीएनजी अवतार में पेश किया है। इस कार की कीमत 6.09 लाख रुपये से 9.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। डिजायर चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में उपलब्ध है। वहीं VXi और ZXi ट्रिम्स को वैकल्पिक CNG किट के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें : Upcoming Electric Car : भारत में कल लॉन्च होगी Tata की नई इलेक्ट्रिक कार, 400km की रेंज इस कार को मिल सकता है बड़ा अपडेट
Maruti Baleno
मारुति ने बलेनो के नए मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया है। इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। मारुति इस कार को चार ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में सेल करती है। जिसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। बता दें, आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ नई बलेनो 22.35kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।