भारत की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs
1. Hyundai Creta (14,447 यूनिट्स बिकी)
2. Tata Nexon (13,827 यूनिट्स बिकी)
3. Hyundai Venue (11,606 यूनिट्स बिकी)
4. Tata Punch (10,990 यूनिट्स बिकी)
5. Maruti Brezza (10,578 यूनिट्स बिकी)
6. Maruti Grand Vitara (10,486 यूनिट्स बिकी)
7. Mahindra Scorpio (8,648)
8. Maruti Fronx (7,991यूनिट्स बिकी)
9. Kia Sonet (7,722 यूनिट्स बिकी)
10. Mahindra XUV (5,391 यूनिट्स बिकी)
इस बार गौर करने वाली बात यह है कि Hyundai Venue को काफी अच्छा जम्प मिला है। इस गाड़ी ने बिक्री के अच्छे रिकॉर्ड बनाये हैं। लगातर इसकी बिक्री बढ़ रही है। यह अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली कॉम्पैक्ट SUV भी है। भारत में इस खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं क्रेटा ने तेजी से रफ़्तार पकड़ी है और और पिछले महीने यह टॉप 10 में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है।
इतना ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी जोर-शोर से जरूर आई है पर यह क्रेटा के ताज को हिला नहीं सकी। हालाकि टॉप 10 में अपनी जगह जरूर बना पाई है लेकिन अभी यह क्रेटा से काफी पीछे है। Hyundai Motor India भारत में अब अपनी All New Creta को लॉन्च करने जा रही है।
कई बार यह टेस्टिंग के दौरान नज़र आ चुकी है। नई Creta फेसलिफ्ट में इस बार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया जाएगा। क्रेटा में BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा में 3 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं जिसमें 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।