क्या हो सकती हैं दिक्कतें?
जो लोग कई महीनों तक अपनी कार को नहीं चलाते, उनकी कार में कई दिक्कतें आ सकती हैं। आइए उन दिक्कतों पर नज़र डालते हैं।
1. इंजन की परफॉर्मेंस होती है डाउन
लंबे समय तक कार को इस्तेमाल न करने से उसके इंजन की परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है। कार के इंजन में पड़ा इंजन ऑयल खराब हो जाता है, जिससे इंजन में खराबी आती है। कार के इंजन में खराबी से कार की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।
Hyundai की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स, सिर्फ 3 हफ्तों में इतने लोगों ने किया बुक
2. बैट्री की पावर पर भी पड़ता है असर कार में एक बैट्री लगी होती है, जिससे कार के कई पार्ट्स और फीचर्स को पावर मिलती है। कार को लंबे समय तक इस्तेमाल न करने से कार की बैट्री की पावर पर भी असर पड़ता है और इसका चार्ज भी खत्म हो जाता है। इससे कार के उन सभी पार्ट्स और फीचर्स पर बुरा असर पड़ता है जिन्हें कार की बैट्री से पावर मिलती है। इससे भी कार की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।
3. टायर्स हो जाते हैं फ्लैट
कार को लंबे समय तक इस्तेमाल न करने पर इसके टायर्स भी फ्लैट हो जाते हैं। इससे इन टायर्स का एयर प्रेशर खत्म हो जाता हैए और कार की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।
4. धूल की परतें जम सकती हैं
कार को लंबे समय तक इस्तेमाल न करने पर अगर इसे सही से कवर करके नहीं रखा गया है, तो इस पर धूल की परतें भी जम सकती है।