Mahindra Marazzo, XUV500 से लेकर इन 5 कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट मारुती आल्टो ( Maruti Alto ) : मारुती आल्टो भारत में बिकने वाली एक पॉपुलर कार है साथ ही ये एक बजट कार भी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो महज 2.94 से 3.55 लाख खर्च करके ये कार आपकी हो जाएगी। मारुती आल्टो 22 Kmpl का माइलेज देती है।
रेनो क्विड ( renault kwid ) : बजट कार सेगमेंट में रेनो क्विड सबसे सस्ती कार है जिसे आप महज 2.72 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं जो इस कार का दाम 4.67 लाख रुपये तक जाता है। इस कार का माइलेज 23-25 Kmpl है।
हुंडई सेंट्रो ( Hyundai Santro ) : हुंडई की सेंट्रो एक बेहद ही किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली कार है और आप महज 3.90 रुपये की शुरूआती कीमत पर इसे खरीद सकते हैं। इसका दाम 5.65 लाख रुपये तक जाता है। 20 इस कार का माइलेज Kmpl है।
लॉन्चिंग से पहले ही Hyundai Venue ने मचाया तहलका, 24 घंटे में बुकिंग 2000 के पार मारुती आल्टो K 10 ( Maruti Alto K10 ) : मारुती आल्टो 10 ग्राहकों के बीच बेहद ही पॉपुलर कार है। इस कार की शुरूआती कीमत 3.39 लाख रुपये है जो 4.25 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का माइलेज 24.07 Kmpl है।