बताते चलें, कि Tata Safari Adventure Persona SUV को अब तक ट्रॉपिकल मिस्ट कलर में पेश किया जा रहा था। वहीं कंपनी सफारी एडवेंचर पर्सनो ऑर्कस व्हाइट मॉडल वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और अन्य सुविधाओं के अलावा आगे और दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटिड सीटों की भी पेशकश करेगी। टाटा मोटर्स ने अभी तक नई सफारी एडवेंचर Persona एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि सफारी एसयूवी के एडवेंचर एडिशन की कीमत 24.2 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
सफारी के लुक्स में चार चॉंद लगाता नया मॉडल
एक्सक्लूसिव एक्सटीरियर कलर्स के अलावा टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना एडिशन एसयूवी में सिग्नेचर अर्थी ब्राउन इंटीरियर्स, एयर वेंट्स पर डार्क क्रोम इंटीरियर एक्सेंट, नॉब, स्विच, इनर डोर हैंडल, और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक इंटीरियर पैक दिया गया है। इसके साथ ही हैंडल, फ्लोर कंसोल फ्रेम और आईपी मिड पैड फिनिशर पर ब्लैक कलर इस कार के लुक्स को मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं।
ये भी पढ़ें : महज 3,999 रुपये देकर घर लाएं Honda Activa 6G, मिलेगा 5,000 रुपये का कैशबैक और बहुत कुछ
वहीं हुड के तहत Safari Persona में 2.0-लीटर डीजल का प्रयोग किया गया है, जिसे अधिकतम 170 पीएस की अधिकतम पॉवर और 350 पीएस का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आता है।