मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मानसा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्हें आप के डॉ विजय सिंगला ने 63,323 मतों के अंतर से हराया था। मानसा जिले के एक गांव मूसा के रहने वाले मूसेवाला पिछले साल नवंबर में काफी धूमधाम से कांग्रेस में शामिल हुए थे, और जैसा कि हमनें बताया कि उनके पास चार गार्ड थे, जिनमें से बीते दिन दो को वापस ले लिया गया था। लेकिन वह आज शाम बाकी दो को भी साथ नहीं लेकर आए।
सिद्धू मूसेवाला जहां अपने गानों में गाड़ियों की चमक-दमक और शानो शौकत दिखाते थे, असल जिंदगी में भी उनके कार कलेक्शन में काफी महंगी गाड़ियां शामिल थीं। पुलिस ने आज कहा कि सिद्धू मूसेवाला की एक गिरोह के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई। मनसा के एसएसपी गौरव तोरा ने कहा कि दो कारों बोलेरो और स्कोर्पियो ने गोली चलने से पहले सिद्धू मूस वाला की कार को रोका। वहीं “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।