scriptSidhu Mossewala बुलेट प्रूफ Fortuner को छोड़ Mahindra Thar में करने गए थे सफर, नहीं लौट पाए घर वापस | Sidhu Mossewala Died din't take Bullet Proof Toyota Fortuner Today | Patrika News
कार

Sidhu Mossewala बुलेट प्रूफ Fortuner को छोड़ Mahindra Thar में करने गए थे सफर, नहीं लौट पाए घर वापस

Sidhu Moose wala जहां अपने गानों में गाड़ियों की शानो शौकत दिखाते थे, असल जिंदगी में भी उनके कार कलेक्शन में काफी महंगी गाड़ियां शामिल थीं।

May 30, 2022 / 08:23 am

Bhavana Chaudhary

sidhu_moosewala-amp.jpg

Sidhu Moosewala Died

Sidhu Moose wala Shot Died : पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए लोकप्रिय पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इन्होंने अपने जीवन के अंतिम पल महिंद्रा थार में गुजारे। सिद्धू मूसेवाला के पास निजी बुलेटप्रूफ वाहन था, लेकिन आज इन्होंने उसमें यात्रा नहीं करने का फैसला किया। बता देंं, ये हमेशा अपनी बुलेटप्रूफ Toyota Fortuner में सफर किया करते थे, और बीत दिन ही पंजाब सरकार ने इनकी सुरक्षा में तैनात दो गार्ड को वापस ले लिया था।

 

 


मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मानसा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्हें आप के डॉ विजय सिंगला ने 63,323 मतों के अंतर से हराया था। मानसा जिले के एक गांव मूसा के रहने वाले मूसेवाला पिछले साल नवंबर में काफी धूमधाम से कांग्रेस में शामिल हुए थे, और जैसा कि हमनें बताया कि उनके पास चार गार्ड थे, जिनमें से बीते दिन दो को वापस ले लिया गया था। लेकिन वह आज शाम बाकी दो को भी साथ नहीं लेकर आए।


 

 

 

 

 

 

सिद्धू मूसेवाला जहां अपने गानों में गाड़ियों की चमक-दमक और शानो शौकत दिखाते थे, असल जिंदगी में भी उनके कार कलेक्शन में काफी महंगी गाड़ियां शामिल थीं। पुलिस ने आज कहा कि सिद्धू मूसेवाला की एक गिरोह के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई। मनसा के एसएसपी गौरव तोरा ने कहा कि दो कारों बोलेरो और स्कोर्पियो ने गोली चलने से पहले सिद्धू मूस वाला की कार को रोका। वहीं “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Hindi News / Automobile / Car / Sidhu Mossewala बुलेट प्रूफ Fortuner को छोड़ Mahindra Thar में करने गए थे सफर, नहीं लौट पाए घर वापस

ट्रेंडिंग वीडियो