scriptMaruti Suzuki ने आखिर क्यों हटाया इस कार को अपनी वेबसाइट से? कारण ऐसा जिसकी कंपनी ने भी नहीं की होगी कल्पना | Shocking reason behind Maruti Suzuki removing S-Cross from website | Patrika News
कार

Maruti Suzuki ने आखिर क्यों हटाया इस कार को अपनी वेबसाइट से? कारण ऐसा जिसकी कंपनी ने भी नहीं की होगी कल्पना

मारुति सुज़ुकी ने कुछ दिन पहले ही अपनी वेबसाइट से S-Cross कार को हटा लिया है। अब इसका कारण भी सामने आ गया है।

Oct 18, 2022 / 05:33 pm

Tanay Mishra

s-cross.jpg

Maruti Suzuki S-Cross

देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी वेबसाइट से एस-क्रॉस (S-Cross) कार को हटाया है। देश में नेक्सा (Nexa) डीलरशिप का हिस्सा रही इस क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी (Subcompact SUV) को हटाने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कंपनी को इस कार को अपनी वेबसाइट से हटाना पड़ा। अब इसका कारण भी सामने आ गया है।


कारण ऐसा कि मारुति सुज़ुकी ने नहीं की होगी कल्पना

इस क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री के चिंताजनक आँकड़े थे। दरअसल पिछले कुछ समय में इस कार की डिमांड लगातार गिरती ही जा रही थी। कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर्स के ज़रिए इस कार की बिक्री को बढ़ाने की भी कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ। 2022 मेंअप्रैल में कंपनी इस कार की सिर्फ 2,922 यूनिट्स ही बेच पाई थी। मई में बिक्री का यह आँकड़ा कम होकर 1,428 यूनिट्स ही रह गया। जून में कंपनी इस एसयूवी की सिर्फ 697 यूनिट्स ही बेच पाई। और इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी कंपनी ने नहीं की होगी। जुलाई में इस कार की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई। अगस्त और सितंबर में भी बिक्री 0 ही रही। यही कारण रहा कि कंपनी ने इस कार को अपनी वेबसाइट से ही हटा लिया।

s-cross_.jpg


यह भी पढ़ें

Renault की Tata Nexon को टक्कर देने की तैयारी, जानिए क्या है प्लान



आगे का क्या हो सकता है प्लान?

कंपनी ने इस कार को अपनी वेबसाइट से तो हटा दिया, पर इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। पर रिपोर्ट्स की माने, तो कंपनी जल्द ही इस कार को हमेशा के लिए बंद कर सकती है।

यह भी पढ़ें

भारत में असेम्बल होगी Jeep की यह शानदार एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki ने आखिर क्यों हटाया इस कार को अपनी वेबसाइट से? कारण ऐसा जिसकी कंपनी ने भी नहीं की होगी कल्पना

ट्रेंडिंग वीडियो