कारण ऐसा कि मारुति सुज़ुकी ने नहीं की होगी कल्पना
इस क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री के चिंताजनक आँकड़े थे। दरअसल पिछले कुछ समय में इस कार की डिमांड लगातार गिरती ही जा रही थी। कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर्स के ज़रिए इस कार की बिक्री को बढ़ाने की भी कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ। 2022 मेंअप्रैल में कंपनी इस कार की सिर्फ 2,922 यूनिट्स ही बेच पाई थी। मई में बिक्री का यह आँकड़ा कम होकर 1,428 यूनिट्स ही रह गया। जून में कंपनी इस एसयूवी की सिर्फ 697 यूनिट्स ही बेच पाई। और इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी कंपनी ने नहीं की होगी। जुलाई में इस कार की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई। अगस्त और सितंबर में भी बिक्री 0 ही रही। यही कारण रहा कि कंपनी ने इस कार को अपनी वेबसाइट से ही हटा लिया।
Renault की Tata Nexon को टक्कर देने की तैयारी, जानिए क्या है प्लान
आगे का क्या हो सकता है प्लान?
कंपनी ने इस कार को अपनी वेबसाइट से तो हटा दिया, पर इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। पर रिपोर्ट्स की माने, तो कंपनी जल्द ही इस कार को हमेशा के लिए बंद कर सकती है।