कार

20 नवंबर से पहले खरीदें TOYOTA की ये कार, होगी लाखों की बचत

इसके अलावा स्कीम में लगभग 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा। अगर आप कारपोरेट, गवर्नमेंट एंप्लॉई या पेंशनर हैं तो आपको अतिरिक्त फायदे मिलेंगे।

Nov 17, 2018 / 01:53 pm

Pragati Bajpai

20 नवंबर से पहले खरीदें TOYOTA की ये कार, होगी लाखों की बचत

नई दिल्ली: हमारे देश में बड़ी कारों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। स्पेशली Toyota की कारों का टशन ही अलग होता है। अब टोयोटा सी-सेगमेंट सिडान yaris पर ऑफर्स की भरमार है। कंपनी कस्टमर्स को रिझाने के लिए अपनी इस कार पर कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।

कंपनी की ‘गोल्ड रश’ स्कीम के तहत नए कस्टमर्स करीब 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इस स्कीम में एक्सचेंज ऑफर्स और एक्सेसरीज जैसे फायदे मिलेंगे। यारिस के साथ कस्टमर्स को 3साल/1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी पहले ही मिल रही है लेकिन इस ऑफर के तहत बिना कोई कीमत अदा किए 1 साल की एडिशनल वॉरंटी मिलेगी। वहीं मेंटेनेंस पैकेज ‘स्माइल्स’ भी डिस्काउंट पर मिलेगा।

इस कार कंपनी पर NGT ने लगाया 100 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

ये ऑफर्स पाने के लिए कुछ ही समय का वक्त बचा है, 20 नवंबर को ये ऑफर्स खत्म हो जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अलग-अलग शहरों के डीलर्स से पता कर सकते हैं। इसके अलावा स्कीम में लगभग 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा। अगर आप कारपोरेट, गवर्नमेंट एंप्लॉई या पेंशनर हैं तो आपको अतिरिक्त फायदे मिलेंगे। वहीं फेस्टिव ऑफर्स के तहत गोल्ड क्वॉइन जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे।

Maruti Brezza को टक्कर देगी Mahindra की S201 का इलेक्ट्रिक वर्जन, 2020 में होगा लॉन्च !

टोयोटा ने यह कार 7 एयरबैग्स, बेस वैरियंट से ही ऑटोमैटिक ऑप्शन और रूफ माउंटेड एयर वेंट्स के साथ लॉन्च की थी। इन सब के चलते गाड़ी की कीमत 9.29 लाख रूपए से लेकर 14.07 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई। इस कार के साथ सिर्फ एक ही कमी है कि ये कार डीजल वर्जन में नहीं आती । टोयोटा ने इसका सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट ही लॉन्च किया है।समें बड़ी कमी के तौर पर देखा गया।

लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुए Mahindra Alturas G4 के इंटीरियर फीचर्स , जानें क्या है खास और नया

Hindi News / Automobile / Car / 20 नवंबर से पहले खरीदें TOYOTA की ये कार, होगी लाखों की बचत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.