सामने आई ‘Made in India’ Range Rover की पहली झलक, जानें कब से शुरू होगी बिक्री
हुंडई ने सैंट्रो को अपडेटेड प्लैटफॉर्म पर बनाया है और ये हैचबैक D-Lite, Era, Magna, Sportz और Asta जैसे 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सैंट्रो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आने वाली कंपनी की पहली कार है।
फीचर्स- सैंट्रो में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है । इस कार में EBD के साथ ABS और ड्राइवर साइड एयरबैग सभी वेरियंट्स में दिए गए हैं। टॉप मॉडल में पैसेंजर एयरबैग भी है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम टॉप वेरियंट्स में दिया गया है, जिसमें ऐपल कार प्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए कार में रियर एसी वेंट दिया गया है।
लुक्स ही नहीं माइलेज भी टक्कर देगी Jawa, नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन
इंजन- सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 69 PS का पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका सीएनजी वेरियंट 58 bhp का पावर और 84 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। Magna और Sportz वेरियंट में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। सीएनजी वेरियंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है। hyundai का दावा है कि नई सैंट्रो के पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।