क्या है रेनो का प्लान?
टाटा नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए रेनो एक नई एसयूवी मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसका नाम अरकाना (Arkana) होगा। पिछले कुछ समय में इस कार को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी मौजूदा एसयूवी डस्टर (Duster) की ही तरह इसे भी दमदार रूप में पेश करने की तैयारी में है, जिससे लॉन्च होते ही नई अरकाना मार्केट में छा जाए।
भारत में असेम्बल होगी Jeep की यह शानदार एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत
क्या देखने को मिल सकता है अरकाना में?
रेनो की इस नई एसयूवी अरकाना में रोड टेस्टिंग के दौरान देखने से पता चलता है कि रेनो कि इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक ट्रेंडी लुक के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें LED DRL’s के साथ नए डिज़ाइन के LED टेल लैम्प्स भी मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ देखने को मिल सकता है।
कितनी कीमत हो सकती है चुकानी?
एक रिपोर्ट के अनुसार रेनो अरकाना को करीब 10 लाख रुपये तक की रेंज में पेश किये जाने की संभावना है।