Marazzo और Ertiga को मात देगी kia की 7 सीटर कार, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक
आपको बता दें कि Kwid एक ऐसी कार है जिसकी 98 प्रतिशत भाग भारत में ही तैयार किया जाता है। यह सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली का भी है ।
इंजन- रेनॉ क्विड में 800cc और 1.0 लीटर का इंजन मिलता है। इसका 800cc इंजन 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जबकि, 1.0 लीटर इंजन का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Reliance Jio Infocomm की शेयर मार्केट में एंट्री से लेकर H1B VISA में भारतीयों को प्राथमिकता तक की बड़ी खबरें, जाने एक क्लिक में सेफ्टी फीचर्स- सेफ्टी के लिए Kwid में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, ड्राइवर एंड पैसेंजर साइड एयरबैग्स (
Airbag ) , सीट बेल्ट रिमांडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा Kwid अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था। और यह Apple CarPlay और Android Auto जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। कंपनी इस कार पर 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।