पहली बार सामने आया नई Renault Duster का लुक, BS-6 इंजन से की जाएगी अपडेट
लीक हो रही तस्वीरें नई डस्टर के टेस्ट रन के दौरान की हैं
कार के फ्रंट वाले हिस्से को नई तरह से डिजाइन किया गया है
नई एसयूवी में नई ग्रिल और हेडलैम्प में हल्के बदलाव के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है
पहली बार सामने आया नई Renault Duster का लुक, BS-6 इंजन से की जाएगी अपडेट
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी रेनॉ Renault अपनी पॉपुलर SUV renault duster को नये अवतार में पेश करने की तैयारी में है। दरअसल नई डस्टर की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिनमें आप इसके नये और अपग्रेड लुक को साफ़ देख सकते हैं। लीक हो रही तस्वीरें नई डस्टर के टेस्ट रन के दौरान की हैं।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें नई डस्टर की लीक हुई इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि कार के फ्रंट वाले हिस्से को नई तरह से डिजाइन किया गया है। कार के बोनट वाले हिस्से को फिर से डिजाइन करके नये स्टाइल में बनाया गया। नई एसयूवी में नई ग्रिल और हेडलैम्प में हल्के बदलाव के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इस कार की हेडलाइट में बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
बात करें अगर इस कार के सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स , स्पीड वॉर्निंग अलार्म, पार्किंग सेंसर्स और एबीएस ( abs ) सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड मिलेगा। इन सब फीचर्स के साथ ये कार सेफ्टी के मामले में काफी आगे निकल जाती है।