scriptपहली बार सामने आया नई Renault Duster का लुक, BS-6 इंजन से की जाएगी अपडेट | Renault Duster new version is all set to launch soon | Patrika News
कार

पहली बार सामने आया नई Renault Duster का लुक, BS-6 इंजन से की जाएगी अपडेट

लीक हो रही तस्वीरें नई डस्टर के टेस्ट रन के दौरान की हैं
कार के फ्रंट वाले हिस्से को नई तरह से डिजाइन किया गया है
नई एसयूवी में नई ग्रिल और हेडलैम्प में हल्के बदलाव के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है

Jun 10, 2019 / 11:41 am

Vineet Singh

Renault Duster

पहली बार सामने आया नई Renault Duster का लुक, BS-6 इंजन से की जाएगी अपडेट

नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी रेनॉ Renault अपनी पॉपुलर SUV renault duster को नये अवतार में पेश करने की तैयारी में है। दरअसल नई डस्टर की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिनमें आप इसके नये और अपग्रेड लुक को साफ़ देख सकते हैं। लीक हो रही तस्वीरें नई डस्टर के टेस्ट रन के दौरान की हैं।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

नई डस्टर की लीक हुई इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि कार के फ्रंट वाले हिस्से को नई तरह से डिजाइन किया गया है। कार के बोनट वाले हिस्से को फिर से डिजाइन करके नये स्टाइल में बनाया गया। नई एसयूवी में नई ग्रिल और हेडलैम्प में हल्के बदलाव के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इस कार की हेडलाइट में बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर

डस्टर को नया लुक देने के लिए इसमें नये डिजाइन के एलॉय व्हील्स के साथ पीछे वाले गेट पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी है। अभी इस कार के इंटीरियर के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई SUV के कार इंटीरियर में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए जाएंगे।
Renault Duster
बात करें अगर इस कार के सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स , स्पीड वॉर्निंग अलार्म, पार्किंग सेंसर्स और एबीएस ( abs ) सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड मिलेगा। इन सब फीचर्स के साथ ये कार सेफ्टी के मामले में काफी आगे निकल जाती है।
पढ़ेँ Suzuki Gixxer SF 250 का पूरा रिव्यू, जानें क्यों आपको खरीदनी चाहिए ये मोटरसाइकिल

इंजन

जानकारी के मुताबिक़ इस कार में डस्टर का 110hp पावर वाला 1.5-लीटर K9K डीजल इंजन लगाया जाएगा लेकिन इसे बीएस6 से अपडेट किया जाएगा। बीएस6 नॉर्म्स के हिसाब से होने की वजह से इस कार में प्रदूषण कम हो जाएगा साथ ही ईंधन के खपत भी कम हो जाएगी।

Hindi News / Automobile / Car / पहली बार सामने आया नई Renault Duster का लुक, BS-6 इंजन से की जाएगी अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो