scriptPlatina 110 H-Gear में मिलेगा एक्स्ट्रा माइलेज, इस ख़ास फीचर से होगी लैस | Platina 110 H-Gear launched in india | Patrika News
कार

Platina 110 H-Gear में मिलेगा एक्स्ट्रा माइलेज, इस ख़ास फीचर से होगी लैस

काफी समय पहले ही इस बाइक का अनाउंसमेंट हो गया था
इस रेंज की बाइक में H-Gear यानी हाइवे गियर दिया गया है
‘Highway Gear’ की मदद से लंबे हाइवेज पर आपकी बाइक अच्छा खासा माइलेज देगी

 
 

Jun 07, 2019 / 10:38 am

Vineet Singh

platina

Platina 110 H-Gear में मिलेगा एक्स्ट्रा माइलेज, इस ख़ास फीचर से होगी लैस

नई दिल्ली: Bajaj की पॉपुलर बजट बाइक Platina का नया वैरिएंट Platina 110 H-Gear मार्केट में लॉन्च किया जा चुका हैं वो भी नये और हाईटेक फीचर्स के साथ। ये किफायती बाइक भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। काफी समय पहले ही इस बाइक का अनाउंसमेंट हो गया था और अब ये लॉन्च हो चुकी है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस बाइक में ऐसी क्या खासियत है जो इसे पुरानी प्लैटिना से अलग बनाती है।
यह पहली बार है जब किसी बाइक इस रेंज की बाइक में H-Gear यानी हाइवे गियर दिया गया है। ये हाइवे गियर राइडर के लिए बेहद ही ख़ास है। इसके साथ ही बाइक में कई अन्य हाईटेक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Platina 110 H-Gear में ‘डिजिटल कंसोल’ और ‘गियर-शिफ्ट गाइड’ (GSG) जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक के Gear-Shift-Guide फीचर से गियर अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट में मदद मिलती है वहीं ‘Highway Gear’ की मदद से लंबे हाइवेज पर आपकी बाइक अच्छा खासा माइलेज देगी। इसके साथ ही बाइक का पिकअप भी बढ़ जाएगा।
कीमत

Bajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली ( delhi ) एक्स-शोरूम कीमत 53, 376 रुपये है। वहीं, इसके Disc वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,373 रुपये है।

अन्य फीचर्स
Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का Disc ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर शामिल किया गया है।
सस्पेंशन

Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 135 मिलीमीटर, SOS टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर के साथ नाइट्रॉक्स गैस सस्पेंशन दिया है।

Hindi News / Automobile / Car / Platina 110 H-Gear में मिलेगा एक्स्ट्रा माइलेज, इस ख़ास फीचर से होगी लैस

ट्रेंडिंग वीडियो