यह पहली बार है जब किसी बाइक इस रेंज की बाइक में H-Gear यानी हाइवे गियर दिया गया है। ये हाइवे गियर राइडर के लिए बेहद ही ख़ास है। इसके साथ ही बाइक में कई अन्य हाईटेक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Platina 110 H-Gear में ‘डिजिटल कंसोल’ और ‘गियर-शिफ्ट गाइड’ (GSG) जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक के Gear-Shift-Guide फीचर से गियर अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट में मदद मिलती है वहीं ‘Highway Gear’ की मदद से लंबे हाइवेज पर आपकी बाइक अच्छा खासा माइलेज देगी। इसके साथ ही बाइक का पिकअप भी बढ़ जाएगा।
कीमत Bajaj
Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली (
delhi ) एक्स-शोरूम कीमत 53, 376 रुपये है। वहीं, इसके Disc वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,373 रुपये है।
अन्य फीचर्स Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का Disc ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर शामिल किया गया है।
सस्पेंशन Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 135 मिलीमीटर, SOS टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर के साथ नाइट्रॉक्स गैस सस्पेंशन दिया है।