scriptट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, बेहद सस्ती कीमत में मिलेगी फ्लाइंग कार, बुकिंग हुई शुरू | Pal-V flying car booking started, will deliver soon | Patrika News
कार

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, बेहद सस्ती कीमत में मिलेगी फ्लाइंग कार, बुकिंग हुई शुरू

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि बहुत ही जल्द मार्केट में उड़ने वाली कारों की बिक्री शुरू होने वाली है।

Dec 17, 2018 / 10:32 am

Pragati Bajpai

flying car

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, बेहद सस्ती कीमत में मिलेगी फ्लाइंग कार, बुकिंग हुई शुरू

नई दिल्ली : आजकल हमारे आसपास लोगों से ज्यादा गाड़ियां हो गई हैं। 4 लोगों के घर में 3 कारें आजकल की सच्चाई बन गई है। ऐसे में सड़क पर ट्रैफिक जाम में फंसना बेहद नार्मल है। कार में चलने वाले लोग जब ट्रैफिक में फंसते हैं तो एक बार तो दिमाग में आता है कि काश हम उड़ कर जा सकते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि बहुत ही जल्द मार्केट में उड़ने वाली कारों की बिक्री शुरू होने वाली है। भले ही भारत में अभी ऐसा होने में वक्त लगे लेकिन ब्रिटेन में ऐसी फ्लाइंग कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ब्रिटेन में डच कंपनी पीएएल-वी इंटरनेशनल ने अपनी पहली उड़ने वाली कार पीएएल-वी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कार की जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारी बीऊ जनाओ मेट्ज ने बताया कि शुरुआत में यह कार ब्रिटेन, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों की मानें तो इस कार के लिए यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी से प्रमाणित कराना जरूरी होगा।
चूंकि शुरुआत में यह सिर्फ पेट्रोल से चलेगी। यह एक थ्री-व्हीलर कार होगी जो सड़क पर एक बार में 1,287 किमी चल सकती है। 482 किमी उड़ सकती है। जमीन पर इसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है। वहीं, हवा में यह 180 किमी प्रति घंटा का गति से उड़ सकती है। इसे ड्राइव मोड से हेलिकॉप्टर मोड में जाने के लिए महज 10 मिनट लगते हैं।
जल्द खरीद लें Jawa bikes क्योंकि बढ़ने वाले हैं इनके दाम, जानें क्या है पूरी खबर

इस फ्लाइंग कार की डिलीवरी 2020 से शुरू होने की उम्मीद है। यानि 2020 तक आप आसमान में उड़ती हुई कार देखेंगे। उड़ने वाली इस कार की कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 2.89 करोड़ रुपए है। कंपनी के अधिकारी के मुताबिक इस कार को अभी सिर्फ ब्रिटेन, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में बेचा जाएगा।

Hindi News / Automobile / Car / ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, बेहद सस्ती कीमत में मिलेगी फ्लाइंग कार, बुकिंग हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो