हो सकती है बड़ी परेशानी
कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से बड़ी परेशानी हो सकती है। आइए नज़र डालते हैं इसके क्या परिणाम हो सकते हैं।
1. बीच रास्ते फट सकते हैं टायर्स
कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से उनका एयर प्रेशर नॉर्मल से ज़्यादा हो जाता है। ऐसा होना कार के टायर्स के लिए सही नहीं रहता। कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से बीच रास्ते में ये फट सकते हैं। इससे एक्सीडेंट होने की काफी रिस्क रहती है।
लॉन्च से पहले नई Hyundai Verna के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास
2. टायर्स का रोड से सम्पर्क होता है कम कार के टायर्स का एयर प्रेशर इनके और रोड के बीच सम्पर्क के लिए बहुत ज़रूरी फैक्टर होता है। स्मूथ ड्राइविंग के लिए ज़रूरी है कि कार के टायर्स और रोड के बीच सही सम्पर्क बना रहे। इसके लिए कार के टायर्स का एयर प्रेशर सही होना ज़रूरी है। कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से इनका रोड से सही सम्पर्क नहीं मेंटेन होता और एक्सीडेंट होने की रिस्क रहती है।
3. टायर्स की लाइफ होती है कम
कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से इनकी क्षमता पर तो असर पड़ता है ही, पर बार-बार करने से इनकी लाइफ भी कम होती है। ऐसे में समय से पहले ही कार के टायर्स खराब हो जाते हैं।
4. बढ़ता है खर्चा
कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से इनमें परेशानी होने लगती है। इनके फटने या समय से पहले खराब होने से आपका खर्चा भी बढ़ता है।