scriptगर्मियों के मौसम में कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराना पड़ सकता है भारी, हो सकती है बड़ी परेशानी | Over inflated car tyres can cause trouble in summer, know how | Patrika News
कार

गर्मियों के मौसम में कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराना पड़ सकता है भारी, हो सकती है बड़ी परेशानी

Issue Of Over Inflated Car Tyres: गर्मियों के मौसम में अक्सर ही कई लोग अपनी कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भरा लेते हैं। ऐसा करने से फायदा नहीं, बल्कि काफी परेशानी हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे।

Mar 10, 2023 / 06:41 pm

Tanay Mishra

over_inflated_car_tyres.jpg

Over inflated car tyre

कार कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है और इसके सभी पार्ट्स का अलग काम और प्रोसेस होती है। गर्मियों का मौसम नज़दीक आ रहा है और ऐसे में लोग अपनी कार का ध्यान रखने के लिए कई उपाय करते हैं। लोग अलग-अलग कार पार्ट्स के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं। इनमें कार के टायर्स भी शामिल हैं। गर्मियों के मौसम में कार के टायर्स की हवा अपेक्षाकृत जल्दी खत्म होती है। ऐसे में कई लोग इनमें ज़्यादा हवा भरा लेते हैं और सोचते हैं कि इससे उन्हें फायदा होगा। पर ऐसा नहीं होता है। कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराना आपको भारी पड़ सकता है।

हो सकती है बड़ी परेशानी

कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से बड़ी परेशानी हो सकती है। आइए नज़र डालते हैं इसके क्या परिणाम हो सकते हैं।

1. बीच रास्ते फट सकते हैं टायर्स

कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से उनका एयर प्रेशर नॉर्मल से ज़्यादा हो जाता है। ऐसा होना कार के टायर्स के लिए सही नहीं रहता। कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से बीच रास्ते में ये फट सकते हैं। इससे एक्सीडेंट होने की काफी रिस्क रहती है।

car_tyres_care_tips.jpg


यह भी पढ़ें

लॉन्च से पहले नई Hyundai Verna के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास

2. टायर्स का रोड से सम्पर्क होता है कम


कार के टायर्स का एयर प्रेशर इनके और रोड के बीच सम्पर्क के लिए बहुत ज़रूरी फैक्टर होता है। स्मूथ ड्राइविंग के लिए ज़रूरी है कि कार के टायर्स और रोड के बीच सही सम्पर्क बना रहे। इसके लिए कार के टायर्स का एयर प्रेशर सही होना ज़रूरी है। कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से इनका रोड से सही सम्पर्क नहीं मेंटेन होता और एक्सीडेंट होने की रिस्क रहती है।

3. टायर्स की लाइफ होती है कम

कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से इनकी क्षमता पर तो असर पड़ता है ही, पर बार-बार करने से इनकी लाइफ भी कम होती है। ऐसे में समय से पहले ही कार के टायर्स खराब हो जाते हैं।

4. बढ़ता है खर्चा

कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराने से इनमें परेशानी होने लगती है। इनके फटने या समय से पहले खराब होने से आपका खर्चा भी बढ़ता है।

यह भी पढ़ें

Hyundai i20 के डीज़ल वैरिएंट्स हुए बंद, जानिए वजह

Hindi News / Automobile / Car / गर्मियों के मौसम में कार के टायर्स में ज़्यादा हवा भराना पड़ सकता है भारी, हो सकती है बड़ी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो