2008 और 2009 के क्वेस्ट मिनीवैन भी शामिल हैं, इसके साथ ही कार में इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 11,000 पुर्जे भी इसमें शामिल है। कंपनी के मुताबिक इस कारण लोगों को चोट भी लग सकती है। इसके लिए कंपनी की तरह से अप्रैल की शुरुआत में ग्राहकों को एक पत्र मिलेगा, जिसके बाद उन्हें यह बताया जाएगा कि आपको कब सर्विसिंग के लिए डीलर के पास जाना है और कब आपकी कार सर्विसिंग शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: Amazon की इस सेल्फ ड्राइविंग कार में बैठ सकते हैं 4 लोग, इसमें ना ड्राइविंग सीट है और ना ही स्टेयरिंग
Renault-Nissan 6 नई कारें करेगी लॉन्च
भारत में रेनो-निसान अब मिलकर एक बड़ा धमाका करने जा रही है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर एक बड़ा फैंसला लिया है और इस बात का भी ऐलान किया है कि कंपनी कुल 6 नई गाड़ियां लाने वाली है। खास बात यह है कि इसके लिए दोनों कंपनियों ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर (5,300 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया है। इस बारे में निसान के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने बाताया कि नए दौर के निवेश के साथ दोनों कंपनियां 6 नए मॉडल उतारेंगी। इनमें 4 कारे (फ्यूल) और 2 इलेक्ट्रिक गाडियां शामिल होंगी।