लुक्स और डिजाइन की बात करें तो इस कार में स्टाइलिश ब्लैक रूफ रैप, बॉडी डेकल्स, ब्लैक व्हील कवर और नया रियर स्पॉइलर देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं निसान सनी स्पेशल एडिशन कंपनी के नए मोबिलिटी विज़न को दर्शाता है। इसमें इंटीग्रेटेड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है जिसे कंपनी ‘इंटेलिजेंट निसान कनेक्ट’ नाम से संबोधित करती है। इस टेक्नोलॉजी में एक से एक सिक्योरिटी और कन्विनिएंस फीचर्स शामिल हैं जो आपको बेहद मददगार होंगे।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो फोन कनेक्टिविटी के साथ आता है।सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग, स्पीड सेन्सिंग डोर लॉक, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, जियो-फेन्सिंग, स्पीड अलर्ट, नियरबाइ पिट-स्टॉप्स, लोकेट-माइ-कार और शेयर-माइ-कार लोकेशन दिये गए हैं।
कीमत- कंपनी इस नई कार की कीमत 8.48 लाख रुपए रखी गई है।
इन कारों से होगा मुकाबला-कंपटीशन की बात करें तो स्कोडा रैपिड, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होगा।