Kicks , Renault Duster, Renault Captur, और Nissan Terrano जैसी compact suv से इंस्पायर्ड है न सिर्फ kicks का प्लेटफार्म बल्कि इस कार के गियर्स भी इन्ही कारों से लिये गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ये सब कार की कीमतों को कम रखने के लिए कर रही है।
इंजन-Kicks में 1.5 लीटर K9K टर्बो-चार्ज डीजल इंजन लगेगा जो 108 बीएचपी पॉवर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस कार में एक 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स होगा लेकिन ऑटोमेटेड-मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगाया गया है जो 102 बीएचपी पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट होगा। इस इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।
खबरों की मानें तो निसान अपनी इस SUV में फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दे सकती है। वैसे तो Nissan के पास आल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी भी है जो कि nissan ने Duster में इस्तेमाल की है मगर कंपनी Kicks में यह फीचर नहीं देगी।
कीमत- निसान ने अपनी इस छोटी suv की कीमत के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी फिर भी उम्मीद है कि इस कार की कीमत 10 लाख के आस-पास हो सकती है।