400 किमी माइलेज वाली निसान लीफ है दुनिया की सबसे फेवरेट इलेक्ट्रिक कार, अब तक बिकीं 4 लाख यूनिट्स
इन खूबियों से लैस होगी new Duster-नई डस्टर में BS6 कंप्लायंट टर्बो डीजल इंजन भी ऑफर किया जा सकता है। नई डस्टर में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल वीइल ड्राइव ऑप्शंस भी नेक्स्ट जनरेश मॉडल में दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाना लगभग तय है। नई डस्टर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा या नहीं ये बात अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।
बदल गया है Honda Activa 125, टेस्टिंग के दौरान आया नजर
आउटगोइंग मॉडल की तरह नई डस्टर भी 7 सीटर होगी। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर ह्युंदै क्रेटा और मारुति एस-क्रॉस से होगी। नई डस्टर लॉन्च करने से पहले कंपनी वर्तमान मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। खबरों की मानें तो नेक्सट जनरेशन डस्टर स्टाइलिंग में वर्तमान मॉडल से एकदम अलग होगी।
डस्टर के सिवाय कंपनी क्विड का 7 सीटर mpv वर्जन भी लाने वाली है।