Birthday Spl: Audi और BMW से चलने वाले सचिन तेंदुलकर को पसंद है ये सस्ती कार, खरीदने पर हुआ था गर्व
डिजाइन और लुक्स की बात करें तो कंपनी ने नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिए हैं। इंटीरियर में ड्युअल टोन कलर थीम दी गई है यानि डैशबोर्ड और सीट दोनों ड्युअल टोन कलर थीम में मिलेंगी। कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की कमी खल सकती जो रेनॉ इस सेगमेंट की अपनी कारों में देती है। इसकी जगह इस कार में ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है जिसमें आप अपने स्मार्ट फोन को लगाकर उसे कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
120 किमी का माइलेज देगी Xiaomi की ये बाइक, कीमत मात्र 31000 रुपए
नई ऑल्टो में एबीएस-ईबीडी, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। टॉप वेरियंट में कीलेस एंट्री का भी ऑप्शन मिलेगा।
इंजन- इंजन की बात करें तो बीएस6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर कई बदलाव किए गए हैं। बीएस6 (BS vi norms) इंजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड्स में 25 पर्सेंट तक की कमी आती है। इसके अलावा आपको इस कार में पुराना 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन मिलेगा जो 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी की पावर देता है। इंजन5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद है। माइलेज की बात करें तो नई ऑल्टो 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ऑटोमैटिक कार चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, देखें वीडियो
कीमत- नई ऑल्टो के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी। मारुति ने इस कार को 2.93 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है जो 3.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।