scriptलॉन्च से पहले नई Hyundai Verna के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास | New Hyundai Verna 2023 features revealed ahead of launch | Patrika News
कार

लॉन्च से पहले नई Hyundai Verna के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास

New Hyundai Verna Features Revealed: कुछ समय पहले ही हुंडई की पॉपुलर सेडान वरना के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी सामने आई थी। इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है।

Mar 10, 2023 / 02:45 pm

Tanay Mishra

new_hyundai_verna_1.jpg

New Hyundai Verna 2023

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के व्हीकल्स की भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में धूम है। इन्हीं ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है साउथ कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor India)। हुंडई भारत में टॉप 3 कार निर्माता कंपनी में शामिल है। कंपनी समय-समय पर नई गाड़ियाँ देश में लॉन्च करती रहती है। कंपनी के भारत में लाइनअप की बात करें, तो इसमें एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियाँ हैं। इन्हीं में से एक है हुंडई वरना (Hyundai Verna)। यह कंपनी की शानदार और काफी पॉपुलर सेडान है और कई साल से भारतीय मार्केट में है। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही कंपनी इसके नए वर्ज़न Hyundai Verna 2023 को इसी महीने 21 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च के कुछ दिन पहले ही इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है।

क्या होगा खास?

हाल ही में कंपनी की तरफ से नई Hyundai Verna 2023 के फीचर्स का खुलासा किया गया है। इससे कुछ दिन पहले इसकी तस्वीरें भी लीक हो गई थी। आइए जानते हैं इस नई सेडान में क्या खास है।

1. इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई Hyundai Verna 2023 में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल होगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम कार के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी कनेक्टेड होगा।

2. एक्सटीरियर हाईलाइट्स

एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें, तो नई Hyundai Verna 2023 में हॉरीज़न LED DRLs हेडलैम्प्स मिलते हैं। पीछे की तरफ इस कार में कनेक्टेड LED टेललैम्प्स मिलते हैं। इन दोनों से कार का एक्सटीरियर हाईलाइट होता है और कार थोड़ी ज़्यादा चौड़ी होती है।

hyundai_verna_2023.jpg


यह भी पढ़ें

Hyundai i20 के डीज़ल वैरिएंट्स हुए बंद, जानिए वजह



3. साउंड सिस्टम

नई Hyundai Verna 2023 में 8-स्पीकर BOSE साउंड सिस्टम मिलेगा।

4. स्विचेबल फीचर

नई Hyundai Verna 2023 में स्विचेबल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही स्विचेबल क्लाइमेट कंट्रोलर भी मिलेगा।

5. फ्रंट सीट्स में होगा कुछ अलग

नई की फ्रंट सीट्स हीटेड तो होंगी ही, साथ ही वेन्टिलेटेड भी होंगी। फ्रंट सीट्स में ये दोनों खासियत ज़्यादातर लग्ज़री गाड़ियों में ही देखने को मिलती हैं।

यह भी पढ़ें

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री चार्ज करते समय ध्यान रखें ये बातें, बाद में नहीं होंगे परेशान

Hindi News / Automobile / Car / लॉन्च से पहले नई Hyundai Verna के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो