scriptनई कार खरीदने के लिए न करें अगले साल का इंतज़ार, जानिए क्या है कारण | New car purchase plan for next year can cost you more money | Patrika News
कार

नई कार खरीदने के लिए न करें अगले साल का इंतज़ार, जानिए क्या है कारण

क्या आप नई कार खरीदना चाहते हैं पर इसके लिए अगले साल का इंतज़ार करना चाहते हैं? तो यह इंतज़ार आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है।

Oct 14, 2022 / 01:10 pm

Tanay Mishra

buying_new_car.jpg

Buying a new car

अपनी खुद की नई कार खरीदने की चाह हर किसी की होती है। फेस्टिव सीज़न शुरू हो चुका है और कई लोग नई कार अपने घर लाने के लिए इसे अच्छा समय मानते हैं। फेस्टिव सीज़न में नई कार खरीदने पर आकर्षक डिस्काउंट के साथ दूसरे कई ऑफर्स भी मिलते हैं। पर कुछ लोग फेस्टिव सीज़न में कार न लेकर नए साल का इंतज़ार करते हैं। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने के लिए 2023 का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह इंतज़ार आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है।


बढ़ सकती है कीमत

रिपोर्ट के अनुसार 2023 में वाहनों की कीमत बढ़ सकती हैं। बढ़ती महंगाई के बीच वाहनों की कीमत बढ़ना एक सामान्य बात हो गई है। पर ऐसे कुछ और कारण भी हैं जिनकी वजह से 2023 में नई कार खरीदना और महंगा हो सकता है। अगले साल के अप्रैल से BS6 एमिशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो सकती है। वाहन निर्माता कंपनियों ने इसके अनुसार अपने वाहनों में आवश्यक बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी हैं, जिसके लिए नए इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में नया वाहन (कार और बाइक, दोनों) ही खरीदना महंगा हो जाएगा।
इसके साथ ही अगले साल अक्टूबर से सुरक्षा को ध्यान में रझते हुए कार के लिए 6 एयरबैग्स अनिवार्य करने का नियम भी लागू हो सकता है। इससे भी नई कार खरीदना आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ेगा।

Hindi News / Automobile / Car / नई कार खरीदने के लिए न करें अगले साल का इंतज़ार, जानिए क्या है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो