भूलकर भी न करें ये गलतियाँ
सर्दियों के मौसम में कार वॉश करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है, जिससे परेशानी न हो। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए ठंड में कार को धोते समय भूलकर भी कुछ गलतियाँ नहीं करनी चाहिए। आइए न करने वाली उन बातों पर नज़र डालते हैं।
कार को गर्म पानी से न करें वॉश
बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि सर्दियों में ठंड की वजह से कार को गर्म पानी से वॉश करना चाहिए। इससे कार की कंडीशन सही बनी रहती है। पर ऐसा नहीं है। सर्दियों में भी कभी भी भूलकर भी कार को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। कार को हमेशा ठंडे पानी से ही वॉश करना चाहिए। सर्दियों में कार बाहर से ठंडी रहती है। ऐसे में गर्म पानी से उसे धोने पर ठंडा-गर्म मिक्स होने से कार को नुकसान पहुँचता है। इससे कार की विंडशील्ड पर क्रैक भी आ सकते हैं और साथ ही इंजन पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में सर्दियों में कार को गर्म पानी से वॉश करने से बचना चाहिए।
Kia की सेल्स बढ़ी 48%, पिछले महीने देश में बेच डाली इतने हज़ार गाड़ियाँ….
कार को करें रिंस, स्क्रब नहीं सर्दियों के मौसम में कार को वॉश करते समय कभी भी स्क्रब नहीं करना चाहिए। कार को धोते समय हमेशा रिंस करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में कार को साफ करते समय स्क्रब करना सही नहीं रहता। ऐसे में भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए।
धूप में न करें कार
वॉश सर्दी हो या गर्मी, कार को कभी भी धूप में वॉश नहीं करना चाहिए। धूप में कार को धोने से इसकी चमक कम हो सकती है, साथ ही इसका पेंट भी फीका पड़ सकता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में खासकर कार को धूप में वॉश नहीं करना चाहिए।