scriptपहले से धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti Brezza, लग्जरी के साथ मिलेगी सुरक्षा | Maruti will launch Vitara Brezza Facelift with more airbags | Patrika News
कार

पहले से धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti Brezza, लग्जरी के साथ मिलेगी सुरक्षा

लॉन्च होने वाली है Maruti Suzuki Vitara Brezza
पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस होगी Brezza
डीजल इंजन पर सस्पेंस बरकरार

Jun 26, 2019 / 12:39 pm

Pragati Bajpai

vitara

पहले से धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti Brezza, लग्जरी के साथ मिलेगी सुरक्षा

नई दिल्ली : Maruti Suzuki अपनी पापुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Vitara brezza का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। अभी तक सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली brezza फेसलिफ्ट को कंपनी अब पेट्रोल इंजन के साथ लाने की तैयारी कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक पेट्रोल इंजन के अलावा इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ( suv ) में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे, ताकि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सके।

10 सालों से देश की पसंदीदा सेडान है Maruti की ये कार, हर महीने बिकती हैं 21 हजार यूनिट्स

शानदार होंगे फीचर्स-

अपनी प्रतिद्ंवदियों से आगे निकलने के लिए मारुति इस बार vitara Brezza में कई सारे शानदार फीचर्स लाने वाली है। इस कार में मारुति सनरूफ जैसे लग्जरी फीचर के साथ सेफ्टी के लिए दिये जाने वाले एयरबैग्स की संख्या भी बढ़ाने वाली है। खबरों की मानें तो इस बार vitara Brezza में 4 एयरबैग्स मिलेंगे। आपको मालूम हो कि मारुति ब्रेजा की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कारें हुंडई वेन्यू ( hyundai Venue ) , फॉर्ड इकोस्पोर्ट ( Ford Ecosport) और महिंद्रा एक्सयूवी300 ( Mahindra XUV300 ) में ये फीचर्स पहले से मौजूद हैं। इसके अलावा नई ब्रेजा को सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी से ड्राइवर बिहेवियर एनालिसिस, लाइव वीइकल स्टेटस, वीइकल अलर्ट और इमर्जेंसी अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

ड्राइविंग लाइसेंस की जगह जारी होंगे यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड, जानें क्या है पूरी खबर

इंजन-

नई फेसलिफ्ट Brezza में मारुति सियाज वाला 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 103bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेजा के वर्तमान मॉडल में 1.3-लीटर का डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी अप्रैल 2019 से डीजल इंजन बंद करने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में नई ब्रेजा डीजल इंजन के साथ आएगी या नहीं, इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Hindi News / Automobile / Car / पहले से धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti Brezza, लग्जरी के साथ मिलेगी सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो