कंपनी इसे मार्केट में उतारने के लिए कंपनी भारत और जापान दोनों जगह चर्चा कर रही है। खबरों की मानें तो मारुति अपनी ये एसयूवी दो इंजन ऑप्शन में लाने का प्लान कर रही है। इसमें नया 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और इन-हाउस डिवेलप किया गया नया 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा। ये इंजन BS-VI एमिशन नॉर्म्स के अनुकूल होंगे।
car insurance से जुड़ी ये बातें जानना है बेहद जरूरी, कितनी बातें जानते हैं आप
मारुति यह धाकड़ एसयूवी साल 2020 के मिड तक लॉन्च कर सकती है। मारुति अपनी इस नई एसयूवी को लेटेस्ट और एसयूवी सेगमेंट में पॉप्युलर फीचर्स के साथ पेश करेगी। इसे कंपनी के प्रीमियम शोरूम नेक्सा से बेचे जाने की संभावना है। क्रेटा के अलावा इसे टाटा हैरियर और एमजी मोटर्स व किआ की आने वाली एसयूवी से भी टक्कर मिलेगी।