scriptMaruti S-Presso का XTRA एडिशन की तस्वीरें हुई लीक, 25km की माइलेज के साथ जल्द होगी लॉन्च | Maruti Suzuki S-Presso Xtra with 25km mileage with new features launch soon | Patrika News
कार

Maruti S-Presso का XTRA एडिशन की तस्वीरें हुई लीक, 25km की माइलेज के साथ जल्द होगी लॉन्च

Maruti S-Presso Xtra: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कार S-Presso का Xtra एडिशन मॉडल जल्द होने जा रही है लॉन्च। कंपनी इस वेरिएंट को लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश करेगी।कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया है।

Dec 31, 2022 / 03:48 pm

Bani Kalra

s-presso_xtra.jpg

Maruti S-Presso Xtra: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कार S-Presso का Xtra एडिशन मॉडल जल्द होने जा रही है लॉन्च। कंपनी इस वेरिएंट को लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश करेगी।कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया है।

उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों का भी खुलासा करेगी।इस नए एडिशन में कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग, फ्रंट अपर ग्रिल और व्हील आर्च क्लैडिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।नई S-Presso Xtra को स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले सभी रंग विकल्पों के साथ पेश कर सकती है।

 

बात करें कार के इंटीरियर की S-Presso Xtra का कैबिन ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम पर बेस्ड होगा। इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। इसके अलावा फुट बोर्ड, मैट, डोर पैड, एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल पर कॉन्ट्रास्ट रेड एक्सेंट दिया गया है। यानी नए मॉडल में फीचर्स तो अच्छे मिलने वाले हैं, साथ ही इसका लुक भी बेहतर होगा। ruti S-Presso Xtra की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ये हैं देश की 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, इस गाड़ी को खरीदने के लिए मची है होड़


इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो नई S-Presso में पावरफुल नया Next Gen K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT इंजन लगा है जोकि Idle Start-Stop टेक्नोलॉजी से लैस है, यही फीचर्स माइलेज बढ़ाने में भी मदद करता है। यह इंजन 49kW की पावर 5500rpm पर और 89Nm का टॉर्क 3500rpm पर देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

Hindi News / Automobile / Car / Maruti S-Presso का XTRA एडिशन की तस्वीरें हुई लीक, 25km की माइलेज के साथ जल्द होगी लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो